Swami Prasad Maurya News: स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य की मुश्किलें इन दोनों बढ़ गई है . स्वामी प्रसाद मौर्य और  उनकी बेटी के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. बिना तलाक लिए धोखाधड़ी कर दूसरी शादी करने के आरोप में स्वामी प्रसाद मौर्य की सांसद पुत्री संघमित्रा मौर्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है और इसी मामले में मारपीट करने , गाली गलौज करने, जान माल की धमकी देने और साजिश रचने के आरोप में स्वामी प्रसाद मौर्य , उनके साथ नीरज तिवारी, सूर्य प्रकाश शुक्ला तथा रितिक सिंह को कोर्ट में हाजिर न होने पर कोर्ट ने इन सभी के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.


एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष एसीजेएम अंबरीष श्रीवास्तव ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 16 अप्रैल की तारीख तय की है . इस मामले में दर्ज मुकदमे में वादी ने आरोप लगाया है कि वादी और संघमित्रा मौर्य ने साल 2016 में लिव इन रिलेशनशिप में एक साथ रहने की शुरुआत की थी.


खुद को बताया अविवाहित
इस दौरान संघमित्रा मौर्य और उसके पिता स्वामी प्रसाद मौर्य ने वादी को बताया था कि संघमित्रा मौर्य की पूर्व की शादी से तलाक हो गया है . इसके बाद दोनों ने 3 जनवरी 2019 को संघमित्रा के घर में ही शादी की थी पर कुछ दिनों बाद जब संघमित्रा ने 2019 का चुनाव लड़ा तो उसने शपथ पत्र में खुद को अविवाहित दिखाया था.


वादी ने आरोप लगाया है की उसे अपनी शादी के  दो वर्ष बाद पता चला कि संघमित्रा का 2021 में तलाक हुआ है पहली शादी से. इसके बाद जब उसने वर्ष 2021 में दोबारा से विधि विधान से विवाह करने को कहा तो संघमित्रा मौर्य के पिता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कई बार अपने अन्य साथियों के साथ साजिश रचकर वादी पर जानलेवा हमला कराया था.


UP Lok Sabha Election: योगी सरकार की टेंशन बढ़ाने वाला है कांग्रेस का ये ऐलान, सपा, बसपा का भी मिल चुका है साथ