जगदगुरु रामभद्राचार्य ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश को 'मिनी पाकिस्तान' बताया, जिसके बाद इस मामले पर सियासत गरमा गई है. उनके इस बयान पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने रामभद्राचार्य के बयान पर हैरानी जताते हुए कहा कि योगी राज में पाकिस्तान कैसे हो सकता है?
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि उन्होंने तो बहुत बड़ा प्रश्न उठा दिया है. उत्तर प्रदेश में तो पिछले पांच छह वर्षों से योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री के रूप में विराजमान हैं और कहा जाता है कि वो बड़ी बारीकी से काम कर रहे हैं. उनके राज में रामभद्राचार्य जी कह रहे हैं कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पाकिस्तान बन रहा है?
'मिनी पाकिस्तान' वाले बयान पर बोले अविमुक्तेश्वरानंद
अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि "योगी जी के राज में पाकिस्तान! ये कैसी बात है? ऐसी बात सुनकर मुझे धक्का लग रहा है. योगी जी के राज में पाकिस्तान कैसे हो सकता है? और अगर रामभद्राचार्य जी कह रहे हैं तो मुझे बड़ा आश्चर्य हैं."
दरअसल ये पूरा विवाद जगदगुरू रामभद्राचार्य के उस बयान से शुरू हुआ है जो उन्होंने मेरठ में रामकथा के दौरान दिया था. उन्होंने कहा कि आज हिन्दुओं पर बहुत संकट है. अपने ही देश में हम हिन्दू धर्म को उतना न्याय नहीं दे पा रहे हैं. अब हमें मुखर होना है. हम ऐसा नहीं होने देंगे, चाहे जो कुछ हो जाए. आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश आकर ऐसा लगता है मानो ये मिनी पाकिस्तान है.
जगदगुरु रामभद्राचार्य के बयान पर बवाल
रामभद्राचार्य ने कहा कि इसलिए अब प्रत्येक घर में हिन्दू धर्म की पाठशाला बनानी ही पड़ेगी. प्रत्येक माता-पिता को अपने बच्चों को हिन्दू धर्म की शिक्षा देनी पड़ेगा. रामभद्राचार्य के इस बयान पर सियासत भी तेज हो गई.
पूर्व बीजेपी विधायक संगीत सोम ने उनके इस बयान का समर्थन किया है. वहीं सपा नेता शिवपाल यादव ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि उन्हें दिखाई नहीं दे रहा है. ऐसे लोगों पर तरस आता है.