Sushil Kumar Modi Death News: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी का सोमवार की रात को निधन हो गया है. उनका निधन दिल्ली स्थिति एआईआईएमएस में हुआ है. उनके निधन पर तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और उनकी पार्टी में रही भूमिका को याद किया है.


सीएम योगी ने लिखा- 'बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री, भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य श्री सुशील कुमार मोदी जी का निधन अत्यंत दुःखद है. मेरी ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. उन्होंने देश और समाज की जीवनपर्यंत सेवा की. उनका संघर्ष कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा प्रेरणा का कार्य करेगा. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें. ॐ शांति!'



पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के निधन पर जंयत चौधरी बोले- 'एक मजबूत आवाज शांत हो गई'


राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति- डिप्टी सीएम
वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा- 'बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री, पूर्व राज्य सभा सांसद एवं वरिष्ठ राजनेता श्री सुशील मोदी जी के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद है. उनका संपूर्ण जीवन बिहार के विकास तथा पिछड़ों व वंचितों के कल्याण के लिए समर्पित रहा, उनका निधन भाजपा संगठन व राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवं उनके परिजनों व समर्थकों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति दें.'


जबकि यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने लिखा- 'भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. श्री सुशील मोदी जी का निधन भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा अपने श्रीचरणों स्थान दें व शोक संतप्त परिजनों एवं उनके समर्थकों यह असहनीय पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!'