देश की आन बान शान का प्रतीक सुखोई एसयू-30 एमकेआई आज युद्ध अभ्यास के दृष्टिकोण से पहली बार वाराणसी के बाबतपुर स्थित हवाई अड्डे पर उतारा गया. इस दौरान एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्र में गूंजते आवाज के दौरान स्थानीय लोग भी काफी उत्साहित और हैरान दिखाई दिए. पहली बार भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान सुखोई-30 वाराणसी के एयरपोर्ट पर उतारा गया है. विमान लैंडिंग की सूचना मिलने के पूर्व ही एयरपोर्ट अधिकारियों ने समय अवधि रहते ही एयरपोर्ट रनवे को खाली करा लिया और अन्य आवश्यक सावधानी व  तैयारी को भी पूर्ण कर लिया था.


वाराणसी एयरपोर्ट पर जब उतरा लड़ाकू विमान सुखोई -30 


वाराणसी के इंटरनेशनल लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर प्रतिदिन दर्जनों विमानो का आवागमन देश और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के लिए होता है. इसी क्रम में आज युद्ध अभ्यास के उद्देश्य से दोपहर बाद बरेली से होते हुए भारतीय वायु सेना का तेज तर्रार लड़ाकू विमान सुखोई 30 वाराणसी एयरपोर्ट पर सफलतापूर्वक लैंड कराया गया. इसके बाद तकरीबन 55-60 मिनट बाद यह विमान प्रयागराज के लिए रवाना हुआ. विमान की गूंज और हवा में रफ्तार को देखते हुए एयरपोर्ट के आसपास के लोग भी काफी उत्साहित दिखाई दिए और वह इस लम्हे को अपने मोबाइल कैमरे में भी कैद करना चाहते थें. वाराणसी एयरपोर्ट के ATC प्रभारी अजय पाठक ने विमान के सभी पायलट का अभिनंदन किया. इस दौरान सभी लोग उत्साहित नजर आए.


सफलतापूर्वक संपन्न हुआ युद्ध अभ्यास


प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान सुखोई 30 का वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंडिंग युद्ध अभ्यास का एक हिस्सा रहा है. जिसे सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया. बरेली से वाराणसी के बाद इसे प्रयागराज के लिए रवाना किया गया. इस दौरान एयरपोर्ट के निर्धारित रनवे पर उस समय अन्य विमानो का आवागमन पूरी तरह बंद रहा है.


Chandrashekhar Azad News: 'मौका मिलते ही फिर मारेंगे गोली', भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को मिली धमकी