Chandrashekhar Azad Threat News: भीम आर्मी प्रमुख और आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद को गोली मारने की धमकी दी गई है. उत्तर प्रदेश की नगीना सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे चंद्रशेखर आजाद की धमकी का ऑडियो वायरल हो रहा है. भीम आर्मी प्रमुख को धमकी देते हुए कहा कि भीम आर्मी के चंद्रशेखर को मेरे मौसी के लड़के ने गोली मारी थी. इस बार मौका मिलते ही फिर मारेंगे गोली.


अतुल सिंह नाम के व्यक्ति ने सहारनपुर के थाना कुतुबशेर में शिकायत देते हुए बताया है कि उसके फोन पर एक व्यक्ति ने जातिसूचक अपशब्द कहते हुए कहा कि तुझे वहीं आकर मारुंगा. इसके साथ ही फोन करने वाले ने कहा कि तेरे भीम आर्मी अध्यक्ष चंद्रशेखर को पहले भी मेरी मौसी के लड़के ने गोली मारी थी और अब फिर से मौका मिलते ही उसे गोली मारेंगे. वहीं इस मामले में एसएसपी सहारनपुर से शिकायत की गई तो बाद में कुतुबशेर थाने में मुकद्दमा दर्ज किया गया है. इधर मामले में पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है. 


इस धमकी को लेकर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि कानून व्यवस्था का नंबर वन का तबका लेने वाली सरकार में धमकीबाज गैंग सक्रिय है. भीम आर्मी चीफ ने कहा कि मौत तो एक दिन आनी है, धमकियों से डरने वाला नहीं हूं. जनता की दुआएं मेरे साथ हैं, चुनाव भी जीतुंगा. उन्होंने कहा कि घमंडी लोगों को जनता जवाब देगी, गरीब और दलित के बेटे की जीत होती देखकर घबरा गए हैं लोग. मरने से डरने वाला नहीं, गरीबों-दलितों मजलूमों के लिए जान भी देने को तैयार.


बता दें कि चंद्रशेखर आजाद को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है. हालांकि पिछले साल 2023 में चंद्रशेखर आजाद पर यूपी के सहारनपुर जिले के देवबंद में जानलेवा हमला हुआ था. कुछ हथियारबंद लोगों ने भीम आर्मी चीफ पर गोलियां चलाईं जिसमें वो घायल हुए और गोली उन्हें छू कर निकल गई थी. 


Lok Sabha Election 2024: 'ये बेचारा घबराता है…जमानत जब्त हो जाएगी', चंद्रशेखर आजाद पर आकाश आनंद का बड़ा हमला