UP By-election Result 2023: उत्तर प्रदेश के स्वार और छानबे विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. समाचार लिखे जाने तक पहले राउंड की मतगणना पूरी हो गई थी. एक ओर स्वार में जहां अपना दल की उम्मीदों को झटका लगा तो वहीं छानबे में सपा पिछड़ती नजर आ रही है. पहले राउंड की गिनती के बाद स्वार में सपा आगे है. वहीं छानबे में अपना दल एस और बीजेपी गठबंधन आगे है. स्वार में जहां आजम परिवार की साख दांव पर है. वहीं छानबे में अपना दल के आगे सीट बचाने की बड़ी चुनौती है.


रामपुर जिले की स्वार विधानसभा के उपचुनाव में छह उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं, जबकि मिर्जापुर जिले की छानबे सीट पर कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं. पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की अगुवाई वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने इस उपचुनाव से दूरी बना रखी है. वहीं, कांग्रेस ने सिर्फ छानबे सीट पर ही अपना उम्मीदवार उतारा है. बता दें कि, छानबे विधानसभा सीट के उपचुनाव में बीजेपी ने दिवंगत विधायक राहुल कोल की पत्नी रिंकी कोल को और सपा ने कीर्ति कोल को मैदान में उतारा है.


इस वजह से खाली हुई थी दोनों सीटें
गौरतलब है कि  समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान के एक मामले में सजा मिलने के बाद उनकी सदस्यता रद्द होने के चलते स्वार सीट खाली हुई है. जबकि  छानबे सीट भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के विधायक राहुल कौल के निधन होने के चलते खाली हुई है. वहीं यूपी की मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर 10 मई को 44.15 फीसदी मतदान हुआ, जबकि पिछली बार यहां पर 52 फीसदी वोटिंग हुई थी. इसके साथ ही चुनाव अधिकारियों ने वोटिंग के बाद बताया था कि पिछले साल विधानसभा चुनाव में स्वार सीट पर 68.8 वोटिंग हुई थी. 


यह भी पढ़ें-


मतगणना शुरू होते ही अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया, चुनाव आयोग से की बड़ी मांग