Akhilesh Yadav Targets BJP: सपा (SP) अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. अखिलेश ने बीजेपी पर जनता के साथ झूठ और छल कपट करने का आरोप लगाया है. अखिलेश यादव ने एक लिखित बयान जारी कर कहा कि बीजेपी चालाकी से लोकतंत्र पर अवैध कब्जा करने की साजिश में जुटी है. बीजेपी अमीरी-गरीबी का फासला बढ़ा रही है. किसानों और युवाओं के भविष्य को अंधकार में कर दिया है. ग्रामीण उद्योगों को खत्म करके बड़े औद्योगिक घरानों को बढ़ावा दे रही है.


अखिलेश ने एक बयान में कहा कि बीजेपी को यह पता चल गया है कि जनता अगले विधानसभा चुनाव में उसे सत्ता से हटाने जा रही है. इसलिए झूठ और छल कपट का सहारा लेकर मतदाताओं को भ्रमित कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का एजेंडा अमीरी और गरीबी के फासले को बढ़ाना है. पूर्व मुख्यमंत्री के मुताबिक, सपा लोकतंत्र और समाजवाद के लिए प्रतिबद्ध है. लोकतंत्र बचाने के लिए पूरी सतर्कता और समझदारी से काम लेना होगा. यही आज का सबसे बड़ा राष्ट्रीय धर्म है. 


"किसानों और युवाओं के साथ अन्याय"
सपा प्रमुख ने आगे कहा कि बीजेपी ने किसानों और नौजवानों के साथ अन्याय करके उनके भविष्य को अनिश्चितता के गर्त में ढकेल दिया है. किसानों और नौजवानों के सामने अंधेरा ही अंधेरा है. बीजेपी समाजवादी व्यवस्था लागू नहीं करना चाहती. किसानों को परेशानी में फंसाया और उनके विरुद्ध अभियान चला रखा है. किसानों की खेती को बहुराष्ट्रीय कंपनियों में बंधक बना दिया गया है. 


उन्होंने कहा कि कृषि सुधार कानूनों से खेती किसानी की व्यवस्था बदहाल होगी. बीजेपी मनमानी, लूट, अपराध, हत्या का रिकॉर्ड बनाने में सबसे आगे है. चुनाव के वक्त मतदाताओं को भ्रमित करने की रणनीति बना रही है. यही वजह है घोषणाओं का ढोंग किया जा रहा है. नौजवानों को राहत के ढोंगी रास्ते बताए जा रहे हैं. 


"यूपी में कानून व्यवस्था चौपट"
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है. महिलाएं बच्चे अपमानजनक जीवन जीने को मजबूर हैं. अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि देश की राजनीति संक्रमण के दौर से गुजर रही है. स्वतंत्रता आंदोलन की सभी मान्यताएं ध्वस्त की जा रही हैं. संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अकेले समाजवादी पार्टी ही भाजपा की नीतियों का मुकाबला कर सकती है. विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी के साथ लोकतांत्रिक शक्तियां भाजपा को सत्ता से बेदखल करेंगी.



ये भी पढ़ें:


UP Board exam 2021: नंबर से असंतुष्ट बोर्ड विद्यार्थियों के लिए होगी अंक सुधार परीक्षा, आज आवेदन का अंतिम मौका


Uttarakhand Landslide: उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण भूस्खलन, देहरादून-मसूरी रूट पर हजारों गाड़ियां फंसीं