देहरादूनः उत्तराखंड में जारी लगातार बारिश के कारण नेशनल हाईवे समेत कई सड़कें बंद हो गई हैं. देहरादून और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का समाना करना पड़ रहा है. गुरुवार रात को हुई मुसलाधार बारिश के कारण मसूरी और सहस्रधारा क्षेत्र में काफी नुकसान देखने को मिला है. तेज बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन भी देखने को मिला. भस्खलन के कारण देहरादून जिले में 20 से ज्यादा ग्रामीण सड़कें बंद हो गई है. ग्रामीण इलाकों का शहर से संपर्क टूट गया है.


मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य के पांच जिलों में आज भारी से भारी बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र कि ओर से नैनीताल, चम्पावत, ऊधमसिंहनगर, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के लिए यह चेतावनी जारी की गई है. वहीं मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी जिलों के कुछ हिस्सों में बारिश को लेकर यैलो अलर्ट जारी किया है.


वहीं 28 अगस्त को नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. बारिश के कारण जहां सड़कों पर पानी भर गया है तो वहीं पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण लैंडस्लाइड देखने को मिल रहा है. रायपुर से मालदेवता होकर सहस्रधारा की ओर जाने वाली सड़क नदी के तेज बहाव के कारण तीन जगह कट कर बह गया है. इस बाइपास सड़क का निर्माण हाल ही में किया गया था. बता दें कि भारी बारिश के कारण सहस्रधारा नदी उफान पर है.


नदी के तेज बहाव में किनारे पर बसे कई ढाबे बह गए हैं. वहीं कई दुकानों और मकानों के लिए नदी के तेज बहाव खतरा बना हुआ है. आसपास के लोगों डर के साए में जी रहे हैं. इसके अलावा सहस्रधारा पर्यटक स्थल में भी भारी बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है.