UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले बसपा में सपा की सेंधमारी हुई है. फिरोजाबाद में बसपा के दो नेताओं ने सपा का दामन थाम लिया. अजीम भाई और मुकेश जाटव को आज (शुक्रवार) अखिलेश यादव ने पार्टी में शामिल कराया. मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव बीजेपी पर जमकर बरसे. उन्होंने भारत रत्न सम्मान दिए जाने की मंशा पर सवाल उठाए. अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि चुनावी लाभ के लिए भारत रत्न दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जय किसान, जय जवान, जय विज्ञान की बात करनेवाले बहुत दुखी हैं. किसान दिल्ली की सरहद पर डटे हुए हैं. उत्तर प्रदेश में परीक्षार्थी भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं. प्रयागराज में नौजवान धरने पर बैठे हुए हैं. सरकारी नौकरी के लिए भर्ती परीक्षा में लगातार धांधली की शिकायत आ रही है.

'अग्निपथ योजना ने नौजवानों का भविष्य अंधकार में डाला'

आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा में धांधली और पेपर लीक के खिलाफ अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं. बीजेपी सरकार दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था होने का दावा करती है. नौजवानों के सड़क पर होने से देश कैसे तरक्की करेगा. उन्होंने कहा कि सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना ने नौजवानों का भविष्य अंधकार में डाल दिया है. उन्होंने कहा कि किसानों को खुशहाल बनानेवाला ही राष्ट्रवादी कहलाएगा. राजा भैया के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी को समर्थन नहीं देनेवालों को सपा में शामिल कराया जाएगा.

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली पर बरसे अखिलेश यादव

सवाल कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अवनीश पांडे के हवाले से पूछा गया. उनके मुताबिक इंडिया गठबंधन में बहुजन समाज पार्टी के लिए दरवाजे खुले हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि गठबंधन के तहत सीटों का बंटवारा हो गया. अभी प्राथमिकता है जनता को मुद्दे समझाना. बीजेपी मतदाताओं को रोकने की साजिश करेगी. उन्होंने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में वोट लूटा था. उन्होंने कहा कि बैलेट की जगह पर ईवीएम के होने से धांधली का पता नहीं चल पाता. राज्यसभा चुनाव में राजा भैया की मदद मांगने के सवाल का भी उन्होंने जवाब दिया. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के पक्ष में मतदान करनेवाले दलों के नेता मंत्री बनना चाहते हैं. सबसे ज्यादा संकट में बीजेपी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की धमकी पर  उन्होंने कहा कि जैसी पुलिस वैसी ईडी. 

Prayagraj News: उमेश पाल की पहली बरसी कल, अतीक अहमद के अंजाम से खुश है परिवार, BJP के लिए कही ये बात