Gold-Silver Price News: सोने की चमक क्या बढ़ी चांदी ने भी अपनी चाल बढ़ा दी है. चांदी के अचानक बढ़ते दामों से सर्राफा कारोबारी भी हैरान हैं. किसी को उम्मीद ही नहीं थी कि चांदी के दाम यूं रफ्तार पकड़ेंगे. चांदी के दाम बढ़ने का ये सिलसिला फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है. चांदी की बढ़ती चाल अभी और हैरान कर सकती है. ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर हादसे में हुई मौत के बाद सोने चांदी के मार्केट में और तेजी आने की संभावना है.


चांदी बाजार में चांदी की चमक ने नई बहस को जन्म दे दिया है. सोने के दाम आसमान छू रहें हैं. 24 कैरेट सोने का दाम जीएसटी के साथ 76,5500 रुपए है. सोने की चमक तेजी से बढ़ रही है, लेकिन चांदी का भाव अचानक से ऐसे बढ़ेगा किसी ने नहीं सोचा था. मंगलवार को चांदी के दाम बढ़कर 95 हजार 500 रुपए हो गए. ये बढ़े दाम वाकई चौकाने वाले हैं. चांदी की इस रफ्तार से अब चर्चा होने लगी है कि चांदी कभी भी एक लाख प्रति किलोग्राम हो सकती है, क्योंकि चांदी के दाम न तो स्थिर हो रहे हैं और न ही घटने पर हैं ,बल्कि हर रोज तेजी से बढ़ते जा रहे हैं.


एक महीने में 15 हजार रुपए बढ़ा चांदी का भाव


चांदी के दाम फिलहाल थमते नजर नहीं आ रहे हैं. चांदी की चमक और दाम की रफ्तार उम्मीद से कहीं ज्यादा है. अगर एक महीने के अंतराल की बात करें तो चांदी के दाम एक महीने में करीब 15, 000 रुपए तक बढ़ गए हैं. इसमें 20 दिन के भीतर ही चांदी 13 हजार रुपए बढ़ी है.


एक मई को चांदी का भाव करीब 82000 रुपए था, जो 20 दिन में बढ़कर 95700 हो गया है. जिस सर्राफा बाजार में अब तक सोने के दाम बढ़ने की हर तरफ चर्चा थी आज उसी सराफा बाजार में सोने से ज्यादा चांदी की चर्चा हो रही है. बस चांदी कारोबारी और सर्राफा कारोबारी एक ही बात कहते दिख रहें हैं कि आखिर चांदी कहां रुकेगी.


ये भी पढ़ें: Meerut News: भीषण गर्मी में मेरठ जिला अस्पताल में लगी मरीजों की कतारें, एक लाख 20 हजार जांच का आंकड़ा हुआ पार