Meerut District Medical College News: भीषण गर्मी ने जिला अस्पताल में मरीजों की कतारें लगा दी है. आलम ये है कि पैथोलॉजी लैब में सुबह से ही सैकड़ों मरीज की भीड़ उमड़ पड़ती है. इस भीड़ को देखते हुए जिला अस्पताल ने सैंपल कलेक्शन का समय भी बढ़ा दिया है. जांच रिपोर्ट का जो आंकड़ा आया है वो बेहद चौकाने वाला है. यानी भीषण गर्मी कहर ढहा रही है.


मेरठ के जिला अस्पताल में भीषण गर्मी के बाद पैथोलॉजी लैब में जांच का आंकड़ा भी बढ़ गया है. जनवरी माह में करीब 66, 796 जांच की गई, फरवरी माह में ये आंकड़ा बढ़कर 97, 712 हो गया. मार्च में ये आंकड़ा बढ़कर 10, 3699 पहुंच गया और अप्रैल में तो पूरा रिकॉर्ड ही टूट गया और मरीजों की जांच रिपोर्ट की संख्या 1,19, 854 हो गई. ये आंकड़ा मई में और ऊपर जाता दिख रहा है. यानी गर्मी पड़ने के बाद से चार से साढ़े चार हजार रिपोर्ट प्रतिदिन होने लगी है.


रोज 84 रोगी की होती है जांच 


मेरठ के जिला अस्पताल में करीब 84 रोगों की जांच होती है. इनमें लीवर फंक्शन टेस्ट, किडनी फंक्शन टेस्ट, यूरिक एसिड, सीरम कैल्शियम, सोडियम पोटेशियम, हेपेटाइटिस बी और सी, टाइफाइड, मलेरिया, यूरिया, डेंगू, क्रिएटिनिन, ब्लड शुगर सहित अन्य जांच शामिल है. चूंकि जिला अस्पताल में गर्मी के बाद मरीजों की तादात बढ़ी तो पैथोलॉजी लैब में जो ब्लड या अन्य सैंपल लेने का समय 11 बजे था उसे बढ़ाकर दो बजे तक कर दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद भी कलेक्शन लेने में मारामारी है.


अस्पताल के स्टाफ पर बढ़ा लोड


चूंकि भीषण गर्मी में जो मरीज जिला अस्पताल में जांच कराने आ रहे हैं उनकी ज्यादातर रिपोर्ट 24 घंटे के भीतर ही दे दी जाती है. जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब के प्रभारी अधिकारी डॉ विक्रम सिंह का कहना है गर्मी के बाद मरीजों के जांच कराने का आंकड़ा लगभग दोगुना हो गया है. अभी ये आंकड़ा और बढ़ेगा. हमने सैंपल कलेक्शन लेने का वक्त भी बढ़ा दिया है. गर्मी की वजह से भीड़ ज्यादा होने से थोड़ी परेशानी स्टाफ के सामने आ रही है, लेकिन फिर भी हमारी पूरी कोशिश है कि समय से मरीजों को जांच रिपोर्ट उपलब्ध करा दी जाए.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: अंबेडकरनगर में टूटा शिवपाल यादव का मंच, गिरे कई सपा कार्यकर्ता, देखें Video