देहरादून: उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश की वजह से तबाही की तमाम तस्वीरें सामने आ रही हैं. बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर अपने उफान पर है. ऐसे ही समय पर लोग नदियों के किनारे में पिकनिक मनाने भी पहुंच जाते हैं, जिसके बाद हादसों की खबरें भी सामने आती है. मानसून सीजन में कई मामले देहरादून से सामने आ चुके हैं. इसी को देखते हुए पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो नदियों में इस समय नहाने न जाएं.


सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि नदियों के पास बने पिकनिक स्पॉट पर लगातार पेट्रोलिंग करें जिससे हादसों पर अंकुश लगाया जा सके. डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि देहरादून में ऐसे पिकनिक स्पॉट जहां पर लोग आते हैं और हादसों का शिकार हो जाते हैं वहां पर पुलिस पेट्रोलिंग की जा रही है. बेवजह नदियों में नहाने और पिकनिक मनाने वाले लोगों पर कार्रवाई भी की जाएगी.



बता दें कि, उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं. कई जगहों पर सड़क में दरार आ गई है. पिथौरागढ़ जिले के बंगापानी सब डिवीजन के दो गांवों में रविवार देर रात बादल फटने से एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई जबकि 11 अभी तक लापता हैं. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के हरिद्वार पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है.


यह भी पढ़ें:



यूपी: प्रयागराज में बारिश की वजह से बदला मौसम का मिजाज, गर्मी से मिली राहत


यूपी में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों पर मायावती ने जताई चिंता, कहा- जुगाड़ से नहीं नियंत्रित होगी महामारी