Krishna Janmabhoomi Case: श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद के मुख्य पक्षकार को पाकिस्तान से फोन पर धमकी दिए जाने के मामले में हिंदू पक्ष के मुख्य वादी आशुतोष पांडेय की शिकायत पर एफ आई आर दर्ज हुई है. प्रयागराज के सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने धमकी देने वाले के खिलाफ आईपीसी की धारा 295, 504, 506 के तहत एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने मोबाइल नंबर और व्हाट्सएप नंबर के आधार पर केस दर्ज किया है.


एफआईआर के मुताबिक, आशुतोष पांडेय 12 मार्च को मथुरा से केस की पैरवी के लिए प्रयागराज आ रहे थे. उन्हें फोन पर कई बार बम से उड़ाने की धमकी दी गई. धमकी भरी कॉल पाकिस्तान के नंबर से आई थी. धमकी देने वाले ने खुद को PFI संगठन का सदस्य बताया था. एफआईआर के मुताबिक फोन पर देश के प्रधानमंत्री, यूपी के मुख्यमंत्री और हिंदू देवी देवताओं को भी गालियां दी गई.


आशुतोष पांडे ने की कार्रवाई की मांग
एफआईआर के मुताबिक, पाकिस्तानी नंबर से 13 मार्च की रात दोबारा फोन पर कुत्ते की मौत करने की धमकी दी गई. इसके अलावा साथ में रहने वाले एक लड़के को भी जान से मारने की धमकी दी गई. एफआईआर के मुताबिक धमकी देने वाले ने कुछ वीडियो भी भेजे हैं. आशुतोष पांडेय के मुताबिक धमकी देने वाले ने श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले में मुकदमा वापस लेने की धमकी दी है.


आशुतोष पांडेय ने एफआईआर दर्ज कराकर उचित कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है. आशुतोष पांडेय श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट मथुरा के अध्यक्ष भी हैं. आशुतोष पांडेय ने श्री कृष्ण जन्मभूमि में वाद संख्या चार वर्ष 2023 में दाखिल किया है. इससे पहले भी आशुतोष पांडेय को फरवरी में जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. फिलहाल पुलिस  मामले की जांच में जुटी है.


ये भी पढ़ें: Bihar Crime News: यूपी के विधायक के रिश्तेदार को बिहार में मारी गोली, मुजफ्फरपुर की घटना, मचा हड़कंप