Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में गुरुवार (14 मार्च) की रात बदमाशों ने एक युवक को सीने में गोली मार दी. गंभीर हालत में निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के मेडिकल ओवरब्रिज के नजदीक की है. गुरुवार की रात लूटपाट के दौरान इस घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया है. घायल युवक का नाम उज्जवल कुमार चौबे है. वह यूपी के प्रयागराज से बीजेपी विधायक पीयूष रंजन के रिश्तेदार का साला बताया जा रहा है. घटना के बाद हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. आसपास के लोगों ने तुरंत युवक को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया. इसके बाद एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि लूटपाट में यह घटना हुई है. बदमाश बाइक लूटने का प्रयास करने लगे. इसी दौरान हो सकता है कि विरोध करने पर गोली मार दी हो. सूचना मिलते ही अहियापुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.


विधायक ने परिचित को किया फोन


घटना के संबंध में धर्मेंद्र साहू ने बताया कि पीयूष रंजन यूपी के प्रयागराज से विधायक हैं. उनका फोन आया था कि उनके संबंधी के कोई साले हैं उनको मुजफ्फरपुर में गोली मार दी गई है. सूचना के बाद हमने अहियापुर थाना प्रभारी से बात की. बताया कि उनके क्षेत्र में इस तरह की घटना हुई है. घटना मेडिकल कॉलेज के पास ओवरब्रिज के नीचे की है. मौके पर थाना प्रभारी भी पहुंचे. मेडिकल कॉलेज में व्यक्ति को भर्ती कराया गया जहां से रेफर कर दिया गया.


उन्होंने कहा कि हम लोगों ने दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया है. उनका इलाज चल रहा है. उज्जवल कुमार नाम है. सासाराम के रहने वाले हैं. ये किसी कंपनी में काम करते हैं. साइट इंजीनियर हैं. लूटपाट की नीयत से ही घटना को अंजाम दिया गया है. बाइक छीन ली गई है. बदमाश बैग भी लेकर चले गए हैं. बैग में हो सकता है पैसा भी हो. होश आने पर ही इसके बारे में बताया जा सकता है. इस तरह की घटना उस क्षेत्र में होती रहती है. 


इस मामले में टाउन एएसपी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि युवक का नाम उज्जवल कुमार चौबे है. अभी उनकी हालत ठीक है. वह दरभंगा से आ रहे थे. लूट की घटना लग रही है. मेडिकल जांच के बाद पता चलेगा कि कितनी गोली लगी है. पहचान हो गई है. वह मिठनपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत किराए पर रहते हैं. जांच हो रही है.


यह भी पढ़ें- Bihar TRE 3 Exam: बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा आज, AI कैमरों से रखी जाएगी नजर, बने 415 केंद्र