Shivpal Singh Yadav on Keshav Prasad Maurya: उत्तर प्रदेश यूपी पुलिस भर्ती का पेपर लीक मामले को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव आमने-सामने आ गए हैं. डिप्टी सीएम ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक नहीं होने का दावा किया है, जिस पर सपा नेता ने पलटवार किया और डिप्टी सीएम पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. 


शिवपाल यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते हुए उन पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और एक्स पर लिखा कि, महर्षि वाल्मीकि ने लिखा है- 'रामे शासति नानृताः.. अर्थात ‘‘राम के शासन में झूठ नहीं था,’’ यहां झूठ के सिवा कुछ नहीं है. पुलिस भर्ती में पेपरलीक मामले पर मा० उपमुख्यमंत्री जी का आप्तवचन..'


केशव मौर्य ने किया था पेपर लीक से इनकार
दरअसल डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक इंटरव्यू में दावा किया था उनकी सूचना में कोई पेपर लीक नहीं हुआ है. उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं. अभी तक मेरी सूचना के हिसाब से कोई पेपर लीक नहीं हुआ. जिन्होंने इस प्रकार का प्रयास किया उन पर पुलिस नजर है. वो सब पकड़े जाएंगे. डिप्टी सीएम ने आरोप लगाया कि पेपर लीक की सपा सरकार में पैदा किया गया कैंसर हैं जिसे सरकार खत्म करने की कोशिश कर रही है. 


आपको बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले को प्रदेश में जगह-जगह अभ्यार्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अभ्यार्थियों ने पुलिस भर्ती परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया है, जिसके बाद इस परीक्षा को दोबारा कराए जाने की मांग की जा रही है. इधर भर्ती बोर्ड की तरफ़ से इस मामले की जाँच के लिए अंतरिम जांच कमेटी का गठन किया गया है. बोर्ड ने अभ्यार्थियों से आज शाम तक सबूत के साथ अपनी आपत्ति के प्रत्यावेदन जमा करने को कहा है. 


Varanasi News: पीएम मोदी ने रात में किया पुल पर निरीक्षण तो अखिलेश यादव ने कसा तंज, जानें- क्या कहा?