UP News: शामली (Shamli) जनपद की सदर कोतवाली पुलिस (Police) ने धोखाधड़ी कर पैन कार्ड (PAN Card) और आधार कार्ड (Aadhaar Card) का फर्जी तरीके से इस्तेमाल करके लोन लेने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के पास से आधार कार्ड और फर्जी लोन दिलाने के कागज बरामद हुए हैं. पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपी को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन दो अन्य अभी भी फरार चल रहे हैं.


कैसे मिली शिकायत?
दरअसल, मामला शामली जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र का हैं. जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जो दूसरे लोगों के आधार कार्ड और पैन कार्ड पर एडिट करके अपना फोटो लगा कर गलत तरीके से बंधन बैंक से लोन लेकर फर्जी काम करता था.


इस मामले में जिले के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के महरमपुर गांव निवासी मेहरबान ने तहरीर देकर मामला दर्ज कराया था. उन्होंने तहरीर देते हुए बताया था कि उनके भाई का आधार कार्ड का पिन कार्ड नंबर पर किसी युवक ने बंधन बैंक से लाखों रुपए का लोन लिया है. उसका नोटिस अब उनके घर आया है.


Sitapur News: 5 घंटे तक बिजली कटने से अस्पताल में मरीज परेशान, डॉक्टरों ने टॉर्च की रोशनी में किया इलाज


क्या बोली पुलिस?
मामले में रविवार को मुखबिर की सटीक सूचना पर कोतवाली पुलिस शामली स्थित ग्राम हाजीपुरा के अख्तर के शौकीन को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस अधिकारी सीओ सिटी जितेंद्र कुमार का कहना है कि यह मामला धोखाधड़ी का है. जहां पर एक व्यक्ति ने शिकायती पत्र देते हुए अपने भाई के कागजों पर धोखाधड़ी कर लोन लेने के प्रयास का मामला दर्ज कराया था. आरोपी फर्जी कागज लेकर बंधन बैंक से लोन लेना चाहता था. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो अन्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.


ये भी पढ़ें-


UP News: मस्जिदों से उतारे गए लाउडस्पीकर अब स्कूल और अस्पतालों को किए जा रहा दान- CM योगी आदित्यनाथ