UP News: सीतापुर (Sitapur) में रविवार की देर रात आई तेज आंधी बरसात के चलते शहर की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प हो गई. जिसके चलते जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल (Mahila Hospital) में भी बिजली गुल रही. अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल बुरा हो गया. मरीज गर्मी में परेशान रहे. मरीजों का इलाज करने पहुंचे डॉक्टरों ने मरीजों को मोबाइल टॉर्च की रोशनी में देखा.

एसडीएम ने किया निरीक्षणजिला महिला अस्पताल में करीब पांच घंटे से ज्यादा समय तक बिजली नहीं रही, जिसके बाद वहां की बिजली को सुचारू रूप से सही किया गया. लेकिन जिला अस्पताल में देर रात से लगातार 5 से 6 घंटे बिजली नहीं रही और उसके बाद लगातार बार-बार बिजली की ट्रिपिंग की समस्या बनी रही. अस्पताल में बिजली ना होने की सूचना जिलाधिकारी अनुज सिंह को जैसे ही मिली उन्होंने एसडीएम सदर अनिल कुमार को अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए भेजा. वहां की बिजली व्यवस्था का हाल जानने के लिए कहा.

जिसके बाद एसडीएम सदर अनिल कुमार ने जिला अस्पताल पहुंचकर वहां का निरीक्षण किया तो उन्होंने बताया कि देर रात में तेज आंधी पानी बरसात होने के चलते बिजली के तारों पर कई जगह पेड़ गिर गए हैं. जिसके चलते बिजली की व्यवस्था ठप्प हो गई है. अस्पताल में बिजली नहीं रही लेकिन जिला महिला अस्पताल में बिजली की व्यवस्था को सही करा लिया गया है. जिला अस्पताल में बिजली अभी थोड़ी बहुत ट्रिपिंग हो रही जिसे सही कराया जा रहा है.  क्या बोले जिलाअधिकारीजिला अधिकारी अनुज सिंह के निर्देश पर जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम सदर ने अस्पताल में बिजली का हाल जाना. जिसके बाद उन्होंने बताया कि जिला महिला अस्पताल की बिजली को सुचारू रूप से सही कर लिया गया है. जिला अस्पताल में बिजली ट्रिपिंग हो रही है. जल्दी उसे भी सही कर लिया जाएगा और भविष्य में अस्पताल की बिजली की अलग से व्यवस्था की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

UP Budget 2022: यूपी की 18वीं विधानसभा का बजट सत्र कल से होगा शुरू, सीएम योगी ने की सभी दलों से सहयोग की अपील

UP Budget 2022: क्या यूपी विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होंगे आजम खान? खुद दिया जवाब