शाहजहांपुर। पूरे देश भर में एटीएम के अंदर घुस कर ग्राहकों से ठगी करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. कुल्लू मनाली से मिली लोकेशन के बाद शाहजहांपुर पुलिस ने छापा मारकर इन चारों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से काफी संख्या में एटीएम बरामद हुए हैं. फिलहाल, पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस को आशंका है कि गिरोह में और भी लोग जुड़े हैं.


दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि कुल्लू मनाली से चलकर शाहजहांपुर पहुंचने वाले एक गिरोह के लोग एटीएम में घुसकर लोगों से ठगी कर रहे हैं. पुलिस ने सूचना पर इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से एक चार पहिया वाहन, दो तमंचे, चार जिंदा कारतूस एवं भारी संख्या में एटीएम बरामद हुए हैं.


पुलिस को जानकारी में इन लोगों ने बताया कि यह लोग एटीएम में पहले से ही प्लान बना कर खड़े हो जाते थे. जब कोई व्यक्ति एटीएम में घुसता था तो उसे कहते थे कि एटीएम खराब है. बाद में उसका एटीएम धोखाधड़ी से बदल देते थे. बदलने के बाद एटीएम लगाकर जब पैसा नहीं निकलता था तो यह लोग ग्राहक से एटीएम खराब होने का बहाना करके उसे बाहर भेज देते थे.


बाद में ग्राहक के असली एटीएम से रुपये निकाल लेते थे. इस तरह से इन्होंने तमाम लोगों के साथ ठगी की थी. पुलिस ने हरियाणा के राजेश सिंह, मीनू कृष्ण एवं बलजीत सिंह को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है ताकि इससे जुड़े हुए अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी की जा सके.


ये भी पढ़ेंः


मेरठः अब कोरोना और वायु प्रदूषण से निजात दिलायेगा सामवेद पारायण यज्ञ

सहारनपुरः पटाखा फैक्टरी में धमाका, एक साल में तीसरा हादसा, फिर से कई लोग हुए घायल