UP Politics: सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rehman Barq) ने प्रयागराज एनकाउंटर (Prayagraj Encounter) मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बुलडोजर (Bulldozer) चलाने से काम नहीं चलेगा, किसी भी मामले में कानूनी-कार्रवाई होनी चाहिए. बीजेपी (BJP) मुसलमानों पर जुल्म कर रही है तो वह किस तरह मुसलमानों के घर-घर जाकर वोट मांगेगी. 2024 लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha Elections) में विपक्ष एक साथ आ रहा है तो बीजेपी को 50 सीटें ही नसीब होंगी.


शफीकुर्रहमान बर्क ने मौलाना तौकीर रजा के लाठी वाले बयान पर कहा कि न लाठी इधर से चलनी चाहिए न उधर से, कानून हमारे पास मौजूद है किसी भी मामले में कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. लाठी चलाने से या बुलडोजर चलाने से काम नहीं चलेगा. यह काम गैरकानूनी है. बर्क ने प्रयागराज शूटआउट के बाद पुलिस की कार्रवाई पर सपा महासचिव राम गोपाल यादव के बयान का समर्थन किया है. बर्क ने कहा कि बीजेपी-आरएसएस जो कार्रवाई कर रही है, लोगों के साथ जुल्म, ज्यादती और नाइंसाफी हो रही है, वह दूर होनी चाहिए.


मुसलमानों को बजट में कुछ नहीं दिया- शफीकुर्रहमान
बीजेपी पर तीखे हमले करते हुए बर्क ने कहा कि यह हिंदू-मुस्लिम के नाम पर गवर्नमेंट चला रही है जबकि मोहब्बत का पैगाम जाना चाहिए था. मुसलमानों को बजट में भी कुछ नहीं दिया. मौलाना आजाद नेशनल फैलोशिप खत्म कर दी. यह इनके कारनामे हैं. अगर इनके कारनामों को कोई उजागर करता है उसको यह दुश्मन मानते हैं. मुस्लिमों को जोड़ने के लिए बीजेपी कार्यक्रम शुरू करने जा रही है. इस सवाल पर कहा कि यह सब धोखा है. 2024 में विपक्ष एकजुट हो रहा है. उम्मीद है कि ऐसा ही होगा तो बीजेपी की सरकार खत्म हो जाएगी और इसकी हाथ में मुश्किल से 50 सीटें आएंगी.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: साध्वी प्राची ने दिया तौकीर रजा को करारा जवाब, कहा- 'दंगाई है मौलाना, बुलडोजर बाबा तैयार हैं'