Ghazipur News: गाजीपुर (Ghazipur) जिला पंचायत सदस्यों के पांच-पांच गांवों में एक साल पहले नौ करोड़ रुपये की लागत से 60-60 स्ट्रीट लाइट (Street Light) लगाई गई थी. लोगों को उजाले में लाने का प्रयास उस वक्त असफल हो गया जब कुछ दिन बाद ही स्ट्रीट लाइट खराब हो गई. प्रशासन ने इसको लेकर जांच कराई गई और अब जिला पंचायत स्ट्रीट लाइट की मरम्मत करा रहा है. 


जिला पंचायत की बैठक में जनपद के ग्रामीण इलाकों की गलियों को रोशन करने के लिए स्ट्रीट लाइट लगाई गई. जिसके लगने के बाद से ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई लेकिन यह खुशी बहुत दिन तक ठहर नहीं पाई. कुछ ही दिनों बाद एक-एक कर लाइट खराब होनी शुरू हो गई. एबीपी गंगा ने देवकली ब्लॉक के कई गांव का रियलिटी चेक किया तो यहां पाया कि 2-4 लाइट छोड़कर सभी खराब पड़े हुए हैं. इसको लेकर देवसिहा गांव के ग्राम प्रधान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके ग्राम सभा में जिला पंचायत के द्वारा कुल 35 लाइटें लगाई गई थीं लेकिन मौजूदा समय में अधिकतर लाइट खराब पड़ी हुई हैं. कई बार मरम्मत कराने के बाद भी लाइट सही नहीं हुई.


तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन
वहीं, इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य से भी बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा सभी जिला पंचायत सदस्यों को उनके क्षेत्रों के लिए लाइट दी गई थी लेकिन अधिकतर लाइट लगने के कुछ दिनों बाद ही खराब हो गई. इस बात को लेकर अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर तीन स्तरीय जांच कमेटी बनाई गई है जिसको लेकर जांच चल रही है. जब तक जांच पूरी ना हो जाए तब तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकते. इस दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि जांच के दौरान जिला पंचायत के द्वारा अपनी गर्दन बचाने के लिए लाइट के मरम्मत का काम भी चल रहा है. 


ये भी पढ़ें -


UP News: यूपी के इस इलाके के किसानों के लिए बहार, सीएम योगी के एलान से मिलेगी राहत