Sadhvi Prachi News: हिन्दू राष्ट्र (Hindu Rashtra) को लेकर भड़काऊ बयान देने वाले मौलाना तौकीर रजा (Maulana Tauqeer Raza) पर विश्व हिन्दू परिषद (VHP) की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची (Sadhvi Prachi) ने जोरदार हमला किया है. बरेली पहुंची साध्वी प्राची ने तौकीर रजा को देशद्रोही और अपराधी बताया और कहा कि 2010 दंगे का मुख्य आरोपी, तौकीर रज़ा देश में अलगाववाद और प्रदेश में अशांति पैदा करना चाहता है. उन्होंने कहा कि योगी जी ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. बुलडोजर बाबा तौकीर रज़ा के लिए तैयार हैं.


मुरादाबाद और बरेली में भड़काऊ बयान देकर सुर्खियों में आए इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. तौकीर रजा के खिलाफ मुरादाबाद में एफआईआर दर्ज हो गई है. इस बीच वीएचपी नेता साध्वी प्राची ने तौकीर रजा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तौकीर रजा देशद्रोही है और 2010 दंगे में मुख्य आरोपी भी रहे हैं. तौकीर रजा एक अपराधी है और इन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. ऐसे लोगो पर बुलडोजर चलना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान हिंदू राष्ट्र था, हिंदू राष्ट्र है और हिंदू राष्ट्र रहेगा.


तौकीर रजा को दिया करारा जवाब


साध्वी प्राची ने कहा कि तौकीर रज़ा की औकात नहीं है कि वह 1947 की तरह फिर से देश का विभाजन करवा सकें. उन्होंने कहा कि "जब 1947 में मुसलमानों को पाकिस्तान मिला था तो मुसलमान वहां क्यों नहीं गए. अब क्यों हिंदुओं का खून दोबारा से पी रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के विभाजन के बारे में दोबारा से सोच भी मत लेना अब हिंदुस्तान का हिंदू सजग और सावधान हो चुका है. इसका खामियाजा तुम लोगों को भुगतना पड़ेगा."


साध्वी प्राची ने सऊदी अरब में लगे लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध के बारे में कहा कि हिंदुस्तान में भी लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगना चाहिए और जो लोग लाउडस्पीकर की मांग करते हैं ऐसे लोगों को शरीयत के हिसाब से ही सजा मिलनी चाहिए. साध्वी ने 15 मार्च को निकलने वाली तिरंगा यात्रा और दिल्ली कूच को लेकर भी तौकीर रजा पर निशाना साधा और कहा कि ये 2023 का हिंदुस्तान है. 2014 से पहले का हिंदुस्तान इसे ना समझे. ऐसे लोग मुस्लिम समुदाय के लिए भी कलंक है. पाकिस्तान के हाथ में भीख का कटोरा है और तौकीर रजा भी मुस्लिमों को भी कटोरा दिलवाना चाह रहे हैं. 


बुलडोजर चलाने की मांग की 


साध्वी प्राची ने कहा कि 'योगी जी ये लातों के भूत हैं, जो बातों से नहीं मानेंगे. तौकीर रजा देश में अलगाववाद की स्थिति पैदा करना चाह रहे हैं. यूपी में भी अशांति पैदा करना चाह रहे हैं इनके लिए बुलडोजर बाबा तैयार बैठे हैं. वहीं वीएचपी, आरएसएस और बजरंग दल के प्रतिबंध लगाने की मांग पर कहा कि तौकीर रजा की अगर जांच करवाई जाए तो उनके संबंध पीएफआई से जरूर निकलेगा. वीएचपी, बजरंग दल और आरएसएस की तो ये एबीसीडी भी नहीं जानते. हिंदुस्तान में अगर कोई देशभक्ति की मिसाल ढूंढना चाहे तो पूरे विश्व में केवल आरएसएस, वीएचपी और बजरंग दल ही मिलेगा.'


ये भी पढ़ें- UP Politics: 'हिन्दू, BJP और RSS के लोग क्यों कर रहे ऐसी बातें' मौलाना तौकीर रजा के समर्थन में बोले सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क