UP Election 2022: बीते दिनों सहारनपुर में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और CM योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityamath) के कार्यक्रम में 'जय श्री राम' व 'भारत माता की जय' के नारे लगाने वाले मुस्लिम युवक एहसान राव को जिला पुलिस ने सुरक्षा मुहैया कराई है. एहसान राव का कहना है कि सहारनपुर रैली में जय श्री राम के नारे लगाने के बाद से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थीं. जिसके बाद उन्होंने डीएम और एसएसपी सहारनपुर को पत्र लिखकर सुरक्षा की गुहार लगाई थी. पुलिस प्रशासन की ओर से उन्हें गनर दिया गया है.   


जय श्रीराम का नारा लगाने के बाद मिली धमकियां


एहसान ने बताया कि उनका परिवार हमेशा से ही राष्ट्र के प्रति समर्पित रहा है. रैली में नारे लगाने से नाराज कुछ कट्टरपंथी लोगों ने उनसे नाराज हो गए थे. उनके खिलाफ मौलवियों ने फतवे भी निकाले और कहा गया उन्हें इस तरह के किए गए काम से तौबा कर लेनी चाहिए. जिसके बाद उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता हुई और उन्होंने पुलिस प्रशासन को खत लिखकर अपने डर को बताया.

 

गृहमंत्री अमित शाह की रैली में लगाए थे नारे

आपको बता दें कि सहारनपुर में 2 दिसंबर को देश के गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ मां शाकुंभरी देवी राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने पहुंचे थे. उसी रैली में एहसान राव ने 'जय श्रीराम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए थे. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद वो काफी सुर्खियों में आ गए थे. तभी से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थीं. एहसान का कहना है कि प्रभु श्री राम का नारा लगाकर उन्होने कोई गुनाह नहीं किया है.

 

ये भी पढ़ें