UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A. Alliance) की तस्वीर साफ हो गई है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में आपसी सहमति बनने का दावा किया गया है. सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय होने के बाद दोनों पार्टियों के नेताओं ने राहत की सांस ली. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस 11 सीटों पर लोकसभा का चुनाव लड़ेगी. सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने घोषणा कर दी है. अखिलेश यादव के एलान पर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बिहार के सियासी उठापटक का असर है.


'बिहार की सियासत से घबराहट में हैं अखिलेश यादव' 

सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि राजद और जदयू के अलग होने से अखिलेश यादव घबराहट में हैं. इसलिए बगैर कांग्रेस के लोगों से पूछे ही ट्वीट कर दिया. बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में अलग चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं. बसपा प्रमुख मायावती ने भी इंडिया और एनडीए गठबंधन के मोर्चे में शामिल होने से इंकार कर दिया है. अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन में रहते हुए पीडीए का राग छेड़े हुए हैं. बिहार में महागठबंधन की सरकार पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू राजद से अलग होने का संकेत दे रही है.


ओम प्रकाश राजभर ने इंडिया गठबंधन को बताया लुटेरा


बिहार की सियासी हलचल तेज है और बदलते सियासी घटनाक्रम ने बिहार से लेकर दिल्ली तक के नेताओं को एक्टिव कर दिया है. बिहार के सियासी हालात पर बयानबाजी भी जमकर हो रही है. बीजेपी आलाकमान की भी नजर नीतीश कुमार के अगले कदम पर है. ओम प्रकाश राजभर ने इंडिया गठबंधन को लुटेरा बताया है. उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भटक रहे हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव परिपक्व नेता हैं. मैंने पहले ही कहा था कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद का चेहरा बना दो. मैंने इंडिया गठबंधनी की छतरी में और दलों को भी शामिल करने की बात कही थी. लेकिन 'अब पछताए होत क्या जब चिड़ियां चुग गई खेत.'


UP News: बिहार में सियासी उठापटक के बीच डिंपल यादव की प्रतिक्रिया, सपा सांसद ने नीतीश को बताया PM चेहरा