Shivpal Yadav on Nitish Kumar: बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के एक बार फिर से पलटी मारने की संभावनाओं के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने नीतीश कुमार से एनडीए में शामिल नहीं होने की अपील की है और कहा कि वो बड़े अनुभवी नेता है, इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) को मज़बूत करें. 


शिवपाल यादव ने बिहार की राजनीति में मची हलचल को लेकर नीतीश कुमार से अपील की है. उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार बहुत अनुभवी नेता है वह इंडिया गठबंधन को मजबूत करेंगे, मेरा नीतीश जी से अनुरोध है कि वो एनडीए में न जाए. वहीं जब उनसे बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर सवाल किया गया तो शिवपाल यादव सवाल को ही गोल-मोल कर गए. 


बीजेपी पर साधा निशाना
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि बीजेपी यहाँ पर भी ऑपरेशन लोटस की साज़िश रच रही है और उनके विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये ऑफ़र दिया गया है. इस पर शिवपाल यादव ने कहा कि बीजेपी हर जगह जांच एजेंसी का सहारा लेकर डराने का काम कर रही है.  


सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के सनातन धर्म को लेकर दिए विवादित बयान पर शिवपाल यादव ने कहा कि ये उनका व्यक्तिगत बयान है. अगर उनके बयानों से नुकसान होगा तो हम लोग उसको मिलकर पूरा करेंगे. पहले तो वह बीजेपी में ही थे, बीजेपी से ही सपा में आए हैं, जनता समझ गई है.  शिवपाल यादव ने कहा भाजपा सपा पर राम भक्तों की हत्या का आरोप लगाती है, जबकि उस पर कोर्ट का स्टे था, अधिकारियों पर यथास्थिति बनाए रखने की जिम्मेदारी थी.


आपको बता दें कि यूपी में अब सपा और कांग्रेस के बीच भी सीट शेयरिंग को लेकर डील पक्की हो गई है. यूपी में कांग्रेस 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. वहीं रालोद को सात सीटें दी गई हैं. इसके अलावा कुछ सीटों छोटे दलों को भी दे सकती है. 


Lok Sabha Election 2024: यूपी में INDIA गठबंधन की तस्वीर फाइनल, अखिलेश यादव का एलान, जानिए किस दल को मिली कितनी सीटें