Sarkari Naukri Alert in UP, MP, Bihar and Jharkhand: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती (UP Police Bharti 2022) हो या मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग (MP NHM Recruitment 2022) में निकली वैकेंसी, आजकल बहुत से राज्यों में बंपर भर्ती निकली हैं. इनमें से कई जगहों पर आवेदन हाल ही में शुरू हुए हैं तो कई जगहों पर आवेदन की अंतिम तारीख पास आ गई है. अगर आप भी सरकारी नौकरी (Government Jobs) की तलाश में हैं तो यूपी, एमपी, बिहार और झारखंड (UP, MP, Bihar, Jharkhand) के इन विभागों में निकली नौकरियों (Sarkari Naukri) के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख क्या है या अप्लाई करने के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए, यहां जानिए सभी डिटेल्स.


उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती –


उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ने 2310 विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. वे कैंडिडेट्स जो यूपी पुलिस के इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है - uppbpb.gov.in


इन पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है अंतिम तारीख 15 मार्च 2022 है. यहां पढ़ें डिटेल्स.


मध्य प्रदेश में निकली बंपर भर्ती –


मध्य प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन में बंपर भर्तियां निकली हैं. यहां 900 से ऊपर कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. एनएचएम मध्य प्रदेश के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – sams.co.in आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 मार्च 2022 है.


झारखंड एक्साइज कॉन्सटेबल भर्ती –


झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने उत्पाद सिपाही के पदों पर भर्ती निकाली है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से एक्साइज कॉन्सटेबल के कुल 583 पद भरे जाएंगे. विस्तार से जानने और आवेदन करने के लिए जेएसएससी की ऑफीशियल वेबसाइट का एड्रेस है – jssc.nic.in झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की एक्साइज कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा के लिए 26 मार्च 2022 तक अप्लाई किया जा सकता है. जानें डिटेल्स.


बिहार में प्रोफेसर पदों पर निकली भर्ती –


सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार में प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकली है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 48 पद भरे जाएंगे. अप्लाई करने के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता इस प्रकार है – cusb.ac.in इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2022 है. जानें डिटेल्स.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh Job Alert: छत्तीसगढ़ के 301 पटवारी पदों पर जल्द शुरू होगी भर्ती, बीकॉम पास कैंडिडेट कर सकेंगे अप्लाई, जानें अन्य डिटेल्स 


Rajasthan Police Bharti 2022: राजस्थान पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित, इस डेट पर होगा एग्जाम