नई दिल्ली, प्रीति अत्री। सारा अली खान उन कालाकारों में से एक हैं, जिन्होंने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में अपनी जगह बना ली है। पिछले साल ही सारा ने फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में कदम रखा था। महज दो ही फिल्मों के बाद सारा ने बॉलीवुड में अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग बना ली है। वैसे तो सारा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों में काफी बिजी हैं, लेकिन फिर भी सबकी चहेती सारा अपने लिए भी वक्त निकाल ही लेती हैं। हाल ही में सारा को हमने मुंबई के जूहु वाले PVR के बाहर स्पॉट किया, जहां सारा अपनी एक फ्रेंड के साथ फिल्म देखकर बाहर निकल रही थी।

यहां सारा बेहद ही सिंपल लुक में नजर आई, लेकिन फिर भी हर किसी का दिल जीतने में कामयाब रही। यहा सारा ने ऑफ वाइट और रेड कलर के कॉम्बिनेशन का सूट पहना हुआ था, जहां सारा इस इंडियन लुक में बेहद हसीन लग रही थी।

इतना ही नहीं सारा जहां जाती हैं अपने अच्छे व्यवहार की वजह से भी सभी को अपना दीवाना बना लेती हैं, सारा अपने फैंस का दिल रखना भी बखूबी जानती हैं। यहा सारा ने अपने फैंस के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। आप भी देखें ये तस्वीरें

वही बात करें सारा के वर्कफ्रंट की तो इन दिनों सारा के पास कई सारी फिल्में हैं, जिसमें से इम्तियाज अली की लव आज कल 2 की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है, इस फिल्म में सारा अली खान के साथ कार्तिक आर्यन की जोड़ी दर्शकों को देखने को मिलगी। ये फिल्म अगले साल रिलीज होने वाली है।

इसके अलवा सारा जल्द वरुण धवन के साथ कुली न0. 1 के रीमेक में दिखाई देंगी। इस फिल्म को वरुण धवन के पापा डेविड धवन डायरेक्ट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः

इस फिल्म में Katrina Kaif और Vidya Balan जल्द दिखने वाली हैं एक साथ जानना चाहते हैं 'The Kapil Sharma Show' के लिए कितने करोड़ रुपये फीस लेते हैं Kapil Sharma