नई दिल्ली, प्रीति अत्री। कॉमेडी के किंग यानि कपिल शर्मा हर दिल पर राज करते हैं। आपको बता दे कि कपिल शर्मा का शो इस समय टीवी का नम्बर वन शो है, हर स्टार यहां अपनी आने वाली फिल्मों के प्रमोशन के लिए पहुंचता है, हाल ही में बॉलीवुड के फैमस सिंगर उदित नारायण अपनी फैमिली के साथ कपिल के शो में पहुंचे थे, जहां उन्होंने कपिल के बारे में ऐसा खुलासा कर दिया जिसे सुन वहां मौजूद जनता भी हैरान हो गई।
कपिल अपने शो 'The Kapil Sharma Show' में हर मेहमान के साथ मजाक-मस्ती करते रहते हैं, वही सिंगर उदित नारायण के साथ भी वो यही कर रहे थे, लेकिन पासा उल्टा पड़ गया, जब वहां उदिन ने मस्ती में कपिल की फीस के बारे में खुलासा कर दिया। उदिन ने खुलासा कर दिया कि कपिल शो के एक एपिसोड के लिए 1 करोड़ रुपये लेते हैं, आप भी देखें ये मजेदा वीडियो
यह भी पढ़ेंः
टीवी की ये मशहूर जोड़ियां, ऐसे कर रही हैं 'करवाचौथ' की तैयारियांहालांकि इस एपिसोड़ में उदित नारायण द्वारा बोली गई कपिल की शर्मा की फीस में कितनी सच्चाई है, इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई है। लेकिन इस एपिसोड के बाद से ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि, कपिल वाकई 'The Kapil Sharma Show' के एक एपिसोड़ के लिए 1 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस लेते हैं।
यह भी पढ़ेंः
Richa Chadda को करना पड़ा कास्टिंग काउच का सामना, ऑफर हुआ था Hrithik Roshan की मां का रोल