UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी के कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister एमएलसी डॉ. संजय निषाद (Sanjay Nishad) सोमवार को गोरखपुर (Gorakhpur) पहुंचे, जहां उन्होंने निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी निकाय चुनाव करीब है. ऐसे में वो अलग-अलग मंडल मुख्‍यालयों और जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं से जी-जान से चुनाव के लिए जुट जाने का आह्वान कर रहे हैं. संजय निषाद ने कहा कि उन्होंने गोरखपुर से इसकी शुरुआत की है. इसके बाद वो अलग-अलग जिलों में जाएंगे. 


संजय निषाद ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि वो आगामी चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट जाएं. उन्होंने कहा कि वो बीजेपी के साथ महापौर और अन्‍य पदों पर टिकट को लेकर वार्ता करेंगे. इस चुनाव में वो भाजपा के साथ चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने दावा किया कि निकाय का सेमीफाइलन और 2024 के फाइनल में भी वो विजय का पताका लहराएंगे.


सीटों को लेकर बीजेपी से बातचीत


कैबिनेट मंत्री डा. संजय निषाद ने कहा कि निकाय चुनाव में आरक्षण की व्‍यवस्‍था हुई है. भाजपा से बात करके अपने कार्यकर्ताओं को लड़ाएंगे. जहां से भाजपा के प्रत्‍याशी और जहां से उनके प्रत्‍याशी जीत सुनिश्चित कर सकते हैं, इस पर वार्ता होगी. महापौर के साथ नगर पंचायत और पार्षद की सीटों पर भी मंथन कर रहे हैं. गोरखुपर-बस्‍ती परिक्षेत्र के लोगों को बुलाया था. उन्‍होंने कहा कि वे भाजपा के साथ हैं. कमल ही भोजन भरी थाली है. भोजन भरी थाली ही कमल है. सारी सीटों पर मंथन के बाद इस पर वार्ता करेंगे.


निकाय और 2024 को लेकर दावा


संजय निषाद ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता चुनाव लड़ने नहीं, जीतने के लिए बने हैं. जहां जीतने वाले कार्यकर्ता हैं, वहां पर चुनाव लड़ाएंगे. गोरखपुर और यूपी को छोडि़ए, वे लोग पूरे देश में परचम लहराएंगे. बगैर भेदभाव के उनकी सरकार कार्य कर रही है. बिजली, नगरों को सुंदरीकरण के साथ अनेक कार्य किया है. भाजपा के साथ लोगों का प्‍यार बढ़ा है. निश्चित रूप से भाजपा और निषाद पार्टी की सेना जहां पर उतर जाती हैं, वहां पर जीत सुनिश्चित रहती है. ये ऐसी सेना हो गई है कि गांव जनता के बीच में विश्‍वास बढ़ा है. निकाय के सेमी‍फाइनल और 2024 के फाइनल दोनों में जीत दर्ज करेंगे.


कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कभी त्रेतायुग में भगवान श्रीराम और निषादराज गले मिले थे. निषादराज के किले पर एक बड़ी मूर्ति लग रही है. प्रयागराज में पहली बार सरकार के द्वारा कार्यक्रम हुआ है. निषादराज के किले पर पर्यटन विभाग की ओर से 20 करोड़ रुपए का आडिटोरियम दिया है. जिससे निषादराज के किले पर राज को याद किया जा सकता है. सरकार को बधाई देने के साथ याद करना था. उन्‍हीं की वजह से निषाद पार्टी का परचम लहराया. इनके साथ सरकार को भी बधाई देना था.


ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव से पहले BJP में बड़ा बदलाव, दोनों डिप्टी CM नहीं बने प्रभारी, अब मिले ये जिम्मेदारी