UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी (BJP) ने अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव किया. राज्य में निकाय चुनाव में प्रभारी बनाये गए मंत्रियों के नगर निगम बदले गए हैं. 17 नगर निगमों में जिन्हें पहले प्रभारी बनाया गया था, अब इनमें से ज्यादातर को बदल दिया गया है. केवल तीन नगर निगम को छोड़कर बाकी 14 नगर निगमों में बीजेपी ने अपने चुनाव प्रभारियों को बदल दिया है.
गोरखपुर नगर निगम के चुनाव के प्रभारी कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना को बनाया गया है, जबकि पहले असीम अरुण को ये जिम्मेदारी दी गई थी. प्रयागराज के चुनाव प्रभारी अब स्वतंत्र देव सिंह बने हैं, पहले जितिन प्रसाद के पास ये जिम्मेदारी थी. इसके अलावा मेरठ के प्रभारी धर्मपाल सिंह बने हैं, पहले केपी मलिक के पास प्रभारी की जिम्मेदारी थी. वहीं मथुरा वृंदावन के प्रभारी संदीप सिंह बने हैं, जबकि पहले रामनरेश अग्निहोत्री के पास जिम्मेदारी थी.
इन्हें मिला नया प्रभारआगरा नगर निगम के प्रभारी एके शर्मा को बनाया गया है, पहले उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक प्रभारी थे. शाहजहांपुर के प्रभारी नरेंद्र कश्यप बने हैं, पहले कपिल देव अग्रवाल को प्रभारी बनाया गया था. इसके अलावा वाराणसी के प्रभारी अब जयवीर सिंह होंगे, पहले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य यहां के प्रभारी थे. वहीं कानपुर की जिम्मेदारी नंद गोपाल गुप्ता नंदी को दी गई है. जबकि मुरादाबाद के प्रभारी अब जितिन प्रसाद होंगे.
इनके अलावा सहारनपुर में अब योगेंद्र उपाध्याय प्रभारी होंगे. जबकि असीम अरुण गाजियाबाद के प्रभारी होंगे. जबकि झांसी की प्रभारी बेबी रानी मौर्य ही रहेंगी. अलीगढ़ के प्रभारी लक्ष्मी नारायण चौधरी रहेंगे. फिरोजाबाद में अजीत सिंह पाल को प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. बरेली में जयवीर सिंह को प्रभारी बनाया गया है. वहीं अब दोनों डिप्टी सीएम किसी भी नगर निगम के प्रभारी नहीं हैं. बल्कि उन्हें 25-25 जिलों की जिम्मेदारी दी गई है. बता दें कि राज्य में बीजेपी ने अपने तैयारियों को मिशन मोड दे दिया है.