Sanitation Worker Death in Agra: आगरा में पुलिस हिरासत में मारे गए सफाई कर्मचारी अरुण वाल्मिकी की मौत हार्ट अटैक से हुई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ऐसा दावा किया जा रहा है. अरुण वाल्मिकी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, उसकी मौत पुलिस की पिटाई से नहीं बल्कि हार्ट अटैक से हुई थी. 


आगरा के एसएसपी मुनिराज जी ने बताया, "राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, डॉक्टरों के पैनल द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, मौत का कारण हार्ट अटैक है. मामले की जांच अभी जारी है."






परिजनों को 10 लाख रुपये और नौकरी का वादा
उधर, प्रशासन ने अरुण के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का एलान किया है. साथ ही परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने का फैसला किया है. प्रशासन ने बताया कि मालखाने में हुई चोरी और आरोपी की हिरासत में हुई मौत के मामले में अभी तक 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है.


11 पुलिसकर्मी निलंबित
एसएसपी ने बताया कि अभी तक कुल 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. उन्होंने बताया कि छह लोगों इंस्पेक्टर अनूप कुमार तिवारी, एसआई रामनिवास, आरक्षी सुखवीर सिंह, जितेंद्र सिंह और प्रताप भान सिंह और एक महिला सिपाही साजदा को पहले निलंबित किया गया था. वहीं इंस्पेक्टर आंनद शाही, एसआई योगेंद्र, सिपाही सत्यम, सिपाही रूपेश, सिपाही महेंद्र को कल निलंबित किया गया.


आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी. ने बताया कि चोरी के पैसे बरामद करने के लिए मंगलवार की रात आरोपी अरुण के आवास की तलाशी ली गई और इस दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. उन्होंने बताया कि आरोपी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत लाया गया घोषित कर दिया.



ये भी पढ़ें:


सेल्फी विवाद को लेकर योगी सरकार पर बरसीं प्रियंका गांधी, कहा- अगर तस्वीर लेना गुनाह तो मुझे मिले सजा


मुरादाबाद: भारी बारिश के बाद पानी-पानी हुआ लखनऊ-दिल्ली हाईवे, वाहनों की लगी लंबी कतार