Priyanka Gandhi on Selfie: कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार को आगरा में कथित तौर पर पुलिस कस्टडी में मारे गए अरुण वाल्मिकी के परिवार से मिलने जा रही थीं. हालांकि, पुलिस ने उनके काफिले को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रोक लिया था. इस दौरान वहां मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने प्रियंका गांधी के साथ सेल्फी ली. हालांकि, अब प्रियंका गांधी के साथ पुलिसकर्मियों की सेल्फी पर विवाद हो रहा है. लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने सम्बंधित पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.


सेल्फी को लेकर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की खबर के बाद प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को आड़े हाथ लिया है. प्रियंका ने एक ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका ने कहा, "खबर आ रही है कि इस तस्वीर से योगी जी इतने व्यथित हो गए कि इन महिला पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही करना चाहते हैं. अगर मेरे साथ तस्वीर लेना गुनाह है तो इसकी सजा भी मुझे मिले, इन कर्मठ और निष्ठावान पुलिसकर्मियों का कैरियर ख़राब करना सरकार को शोभा नहीं देता."






मृतक सफाई कर्मचारी के परिजनों से मिलीं प्रियंका
देर रात आगरा पहुंची प्रियंका गांधी ने अरुण वाल्मिकी के परिजनों से मुलाकात की. प्रियंका ने अरुण के परिजनों को आर्थिक मदद के तौर पर 30 लाख रुपये देने का एलान किया है.


मुलाकात के बाद प्रियंका ने कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि इस सदी में किसी के साथ ऐसा भी हो सकता है. उन्होंने मुझे बताया है कि वाल्मीकि समुदाय के 17-18 लोगों को अलग-अलग जगहों से उठाकर थाने ले जाया गया और फिर उन्हें बेरहमी से पीटा गया. अरुण को उसकी पत्नी के सामने ही पीटा गया. रात के करीब 2 बजे उसके भाई उससे मिले और वह उस समय ठीक था. करीब 2.30 बजे उन्हें बताया गया कि वह मर चुका है.



ये भी पढ़ें:


Uttarakhand Floods: उत्तराखंड में बाढ़-बारिश से हुई तबाही का जायजा लेने पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह आज करेंगे हवाई सर्वेक्षण, अब तक 52 लोगों की मौत


आगरा: पुलिस कस्टडी में मारे गए अरुण वाल्मिकी के परिजनों से मिलीं प्रियंका गांधी, 30 लाख की मदद का एलान