Sambhal Murder Case: संभल में महिला का अर्धनग्न शव बरामद होने से सनसनी फैल गई. परिजनों ने रेप के बाद हत्या करने की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना कोतवाली बहजोई इलाके में गांव जेतपुर के जंगल की है. सोमवार (2 अक्टूबर) को खेत जा रहे ग्रामीणों को महिला का शव दिखाई दिया. ग्रामीणों ने पुलिस को शव मिलने की सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि महिला के गले में दुपट्टे का फंदा लगा हुआ है. माना जा रहा है कि दुपट्टे से महिला का गला घोंटकर हत्या को अंजाम दिया गया होगा.


अर्धनग्न अवस्था में महिला का शव मिला


बताया जाता है कि महिला सुबह से गायब थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार महिला की छह साल पहले शादी हुई थी. शादी के बाद पति ने महिला को छोड़ दिया था. ससुराल आने के बाद महिला मायके में रह रही थी. सुबह से लापता महिला की परिजनों ने काफी खोजबीन की. शाम को शव घर से थोड़ी दूरी पर जंगल में मिला. अर्धनग्न हालत में शव मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है.


रेप के बाद हत्या की आशंका


सूचना पाकर एसपी कुलदीप सिंह गुनावत और सीओ भी घटनास्थल पर पहुंचे. साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. पिता ने कोतवाली में तहरीर दी है. उन्होंने बताया कि दोनों ने सुबह की चाय साथ पी थी. चाप पीने के बाद बेटी बाहर चली गई थी. मृतक महिला के पिता भी फसल की कटाई करने खेत चले गए थे. उन्होंने बताया कि वापस आने के बाद बेटी को तलाश करने की कोशिश की गई. शाम को सूचना मिली की बेटी का शव जंगल में पड़ा हुआ है.


सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे. देखा कि कमर के निचले हिस्से पर कपड़े नहीं थे. गले में दुपट्टे का फंदा भी लगा हुआ था. उन्होंने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई. एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि पति से अलग रह रही महिला का शव जंगल से बरामद किया गया है. महिला की शादी छह साल पहले हुई थी. मौके पर फॉरेंसिक और डॉग स्कवॉड टीम को भेजा गया है. घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की चार टीम गठित की गई है. 


ये भी पढ़ें- 


Deoria Murder Case: देवरिया हत्याकांड में 27 नामजद समेत 77 के खिलाफ FIR, सीएम योगी ने घायल बच्चे का जाना हाल