Deoria Murder News: देवरिया में छह लोगों की हत्या के बाद मातम पसरा है. 2 अक्तूबर की सुबह हमलावरों ने एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी. सनसनीखेज वारदात रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर गांव की है. पुलिस ने सत्यप्रकाश दुबे की बेटी शोभिता की तहरीर पर 27 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला और मारपीट जैसी विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. 


एफआईआर के अनुसार, शोभिता ने बताया कि मेरे चाचा प्रकाश दुबे का साल 2014 में अपहरण करके प्रेम प्रकाश यादव ने अपने नाम हमारा पूरा खेत लिखवा लिया था. जब इसकी जानकारी मेरे पिता सत्यप्रकाश दुबे को हुई तो उन्होंने न्यायालय में मुकदमा कर दिया. ये केस अभी चल रहा है. उसी रंजिश को लेकर हमारे घर पर हमला किया.


देवरिया हत्याकांड में मुकदमा दर्ज


रिपोर्ट के मुताबिक लाठी-डंडों, बंदूक और हथियारों से लैस दर्जनों की संख्या में हमलावरों ने गाली गलौज करते हुए सत्यप्रकाश दुबे के घर पर चढ़ाई की कोशिश की. शोभिता ने बताया कि पिता ने घर का दरवाजा बंद कर दिया. बंद दरवाजा तोड़कर हमलावर घर में घुस आए और पिता सत्यप्रकाश दुबे, मां किरन देवी, भाई दीपेश उर्फ गांधी और बहन शलोनी और स्वजेल उर्फ नंदिनी को मौत के घाट उतार दिया. हमले में छोटा भाई प्रजेश उर्फ अनमोल भी बुरी तरह से घायल हो गया. घायल भाई का अस्पताल में इलाज चल रहा है.


CM योगी ने जाना घायल का हाल


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल में इलाजरत बच्चे का हालचाल जाना. डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री को बच्चे की स्थिति की जानकारी दी. घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया गया है. सत्यप्रकाश दुबे के परिवार का पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव से जमीन का झगड़ा चल रहा था.


सोमवार को दोबारा दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. घटना में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम चंद्र यादव की भी मौत हुई है. गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी फोर्स मुस्तैद है. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस हमलावरों की धर पकड़ में जुट गई है. लोगों से पूछताछ कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. 


Lok Sabha से पहले यूपी में कांग्रेस ने बदली रणनीति! सपा, बीजेपी और बसपा की चिंता बढ़ी, अजय राय ने किया चौंकाने वाला दावा