Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में एक मोबाइल की दुकान पर कई लोगों ने धावा बोल किया और दुकानदार पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों ने दुकान में जमकर तोड़फोड़ की और दुकान के मालिक से मारपीट करने की. ये पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई है. जिसमें आरोपियों को दुकानदार का पीछा कर उसकी पिटाई करते हुए देखा जा सकता हैं. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. 

खबर के मुताबिक ये घटना संभल के ग्राम बबैना अड्डा में स्थित एक मोबाइल दुकान पर घटी, जब 15 लोगों ने अचानक इस दुकान पर हमला बोल दिया और दुकानदार को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान हमलावरों ने दुकान में भी जमकर तोड़फोड़ की. जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद दुकानदार किसी तरह उनसे छूटकर बाहर भागने लगा. ये पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. 

सीसीटीवी में कैद हुई घटनावीडियो फुटेज में कई लोगों को भागते हुए देखा जा सकता है. ये विवाद क्यों हुआ क्या दुकानदार की उन लोगों से कोई पुरानी दुश्मनी थी या फिर दुकान पर ही किसी बात को लेक विवाद हुआ इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. लेकिन हमला करने वाले लोगों की तस्वीरें सीसीटीवी में क़ैद हो गई हैं. 

घटना की सूचना मिलते ही थाना हयातनगर क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंच गई, हालांकि तब तक सभी आरोपी फरार हो चुके थे. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को भी कब्जे में  ले लिया है जिसके ज़रिए आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने कहा CCTV फुटेज की जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान कर जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

वहीं दूसरी तरफ़ दुकान पर एक साथ इतनी बड़ी संख्या में लोगों के हमला करने से पूरे गांव में भय का माहौल है. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. 

चमोली हादसे के बाद उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों से सीएम धामी की बड़ी अपील, जानें क्या कहा