Chamoli Glacier Burst: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली-बद्रीनाथ हाईवे पर माणा में हिमस्खलन से प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे और हादसे वाली जगहों का हवाई सर्वेक्षण किया. इस हादसे में 57 मज़दूर बर्फ में दब गए थे, जिनमें से 47 मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया गया है बाकि लोगों को भी निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा है.  सीएम धामी ने इस दौरान रेस्क्यू में जुटे अधिकारियों से बात की और राहत अभियान की जानकारी ली. 

सीएम पुष्कर सिंह धामी आज जोशीमठ पहुंचे जहां उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया और अधिकारियों से बात की. सीएम धामी ने इस दौरान घायल बीआरओ श्रमिकों से मुलाकात की, जिन्हें माणा हिमस्खलन स्थल से बचाया गया और उन्हें सेना अस्पताल में इलाज के लिए जोशीमठ लाया जा रहा है. अब तक बर्फ में फंसे कुल 55 लोगों में से 47 को बचा लिया गया है. बचाव और राहत अभियान अभी भी जारी है. 

सीएम धामी ने रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी लीमुख्यमंत्री ने रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर कहा कि "सभी को बचाया जा रहा है. सेना, NDRF, ITBP, जिला प्रशासन, आपदा प्रशासन सभी लोग बचाव कार्य में लगे हुए हैं. यहां पर काफी ज्यादा बर्फबारी हुई है. सभी मार्ग बंद हैं. कहीं-कहीं दस बारह फुट से भी ज्यादा बर्फबारी हो रखी है. लगातार हमारा प्रयास यही है कि जो लोग रह रहे हैं उन्हें जल्दी से जल्दी निकाला जाएगा. सीएम धामी ने कहा कि 14 लोग निकाले गए हैं. उन सभी को रेस्क्यू करके जोशीमठ लाया जा रहा है. सभी लोग सुरक्षित हैं.

इस दौरान सीएम धामी ने रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे सेना के जवानों और अधिकारियों से मुलाकात की और बचाव और राहत अभियान की जानकारी ली. इस मामले पर आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा कि बचाव कार्य बेहद चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि हिमस्खलन वाले इलाके में करीब सात फीट तक बर्फ जमी हुई है. इसके बावजूद, 65 से अधिक बचावकर्मी ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. खराब मौसम होने की वजह से रेस्क्यू में काफी परेशानी हो रही है. 

यूपी में 28 हजार गांवों को बस सेवा से जोड़ने की तैयारी, परिवहन मंत्री ने बताया पूरा प्लान