Aligarh News: शिक्षा का केंद्र अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अब राजनीति का अखाड़ा बनता हुआ नजर आ रहा है. यही कारण है कि यहां राजनीति के धुरंधर लगातार शिरकत करते हुए नजर आ रहे हैं. आज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में चंद्रशेखर आजाद पहुंचे तो मामला गर्मा गया. 

उसकी वजह रही वह बयान जो आज से 5 साल पहले एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान चंद्रशेखर आजाद के द्वारा दिया गया था जिसमें उनके द्वारा कहा गया था. अब हम श्री राम मंदिर बनवाने जा रहे हैं, यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चाओं का केंद्र था. जिसको लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र नेता इंजमाम उल हक के द्वारा यह बयान चलाने के बाद चंद्रशेखर आजाद से भारी महफिल में सवाल कर दिया.

इंजमाम उल हक एएमयू के पीएचडी स्कॉलर इस दौरान आयोजकों के द्वारा धक्का मुक्की करते हुए छात्र नेता को कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाला गया, जिसके बाद छात्र आक्रोशित हो उठे. आयोजकों  के द्वारा कहा गया यह बयान पूरी दुनिया से पूछा जा सकता है चंद्रशेखर आजाद से क्यों? दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के स्टाफ क्लब का है. जहां अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के टीचिंग स्टाफ के द्वारा चंद्रशेखर आजाद नगीना संसद को विशेष तौर पर आमंत्रित किया था. जिसके बाद धीरे-धीरे भीड़ इतनी बढ़ गई कि स्टाफ क्लब में भीड़ का ठिकाना नहीं रहा. इस दौरान छात्र नेता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव इंजमाम मौके पर पहुंच गए.

इंजमाम उल हक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से पीएचडी स्कॉलर है. जिनके द्वारा मोबाइल में वह बयान शुरू करके चंद्रशेखर आजाद की भरी सभा में उनसे सवाल पूछना शुरू कर दिया चंद्रशेखर आजाद से उनके द्वारा पूछा गया क्या आप अपने 5 साल पुराने बयान पर कायम हो तो आयोजकों के द्वारा छात्र नेता को अन्य लोगों से धक्का मुक्की कराने के बाद मौके से हटा दिया.

पूरे मामले में चंद्रशेखर आजाद ने क्या बोला?जब पूरे मामले पर छात्र नेता से बातचीत की गई तो उनके द्वारा बताया गया जिस तरह से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में चंद्रशेखर आजाद का प्रवेश हुआ है, उस दौरान उनके द्वारा सवाल पूछने का प्रयास किया लेकिन कुछ लोगो ने उनको धक्का मारकर हटा दिया.

ये वही नगीना सांसद है जो 5 साल पहले राम मंदिर बनवाने जा रहे थे लेकिन आज ये मुसलमानों के नुमाइंदे बनने की बात कर रहे है. पूरे मामले पर जब नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद से जब बातचीत की गई तो उनके द्वारा बताया गया है यह एआई का जमाना है. किस तरह से आवाज और वीडियो को बदल दिया जाए कोई नहीं कह सकता. उनके द्वारा अपने 5 साल पहले दिए हुए बयान से किनारा करना ही मुनासिब समझा.

यह भी पढ़ें- यूपी में 28 हजार गांवों को बस सेवा से जोड़ने की तैयारी, परिवहन मंत्री ने बताया पूरा प्लान