Holi 2024: समाजवादी पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव के बगैर सोमवार को  उत्तर प्रदेश स्थित उनके पैतृक गांव सैफई में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने परिवार के साथ होली खेली. इस दौरान लोग बड़ी संख्या में जुटे. इस मौके पर अखिलेश ने मंच से BJP पर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा कि जब BJP हटेगी, तभी हमारा संविधान बचेगा.


अखिलेश यादव ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव आने वाले भविष्य का भी चुनाव है. आने वाली पीढ़ी के भविष्य का चुनाव है. एक तरफ संविधान को बचाने वाले लोग हैं तो दूसरी तरफ वे लोग हैं जो संविधान को खत्म करके बैठे हुए हैं. जब BJP हटेगी, तभी हमारा संविधान बचेगा. उन्‍होंने कहा, हम लोगों को कई रंग पसंद हैं, लेकिन कुछ लोगो को सिर्फ एक रंग ही पसंद है. हमारा लोकतंत्र तब मजबूत होगा, जब बहुरंगी रंग में होगा. हम लोगो की जिम्मेदारी वोट डालने से लेकर वोट डलवाने तक की है, जो लोकतंत्र में हमारा अधिकार है, कही वो भी ये लोग छीन ना लें.


सपा प्रमुख ने कहा कि जो कारखाने उत्तर प्रदेश में लगने थे, वे गुजरात मे लगा दिए गए हैं. उन्‍होंने कहा कि ईडी-सीबीआई के जरिए कमाई हफ्ता-वसूली है.


होली के साथ-साथ चुनाव में भी लगना - शिवपाल
वहीं, शिवपाल ने मंच से कहा कि होली के साथ-साथ चुनाव में भी लगना है. इसी तरह से शोर मचाते रहे तो किसी की बात नहीं सुनोगे और तब सफलता नहीं मिलेगी.


सांसद डिंपल यादव ने होली की शुभकामनाए देते हुए अपने संबोधन में कहा "आप सभी कार्यकर्ताओं ने जो जीत दिलाने का वचन लिया है, उसे पूरा करने का दायित्व निभाएं. असली शक्ति आप सबके हाथों में है, आप सभी देश की दिशा को बदलने का अधिकार है. मुझे पूरा विश्‍वास है कि आने वाले चुनाव में आप सभी लोग BJP को हटाने में सहयोग करेंगे."


सैफई में होली खेली गई. यहां फाग गायन भी किया गया. काफी संख्या में क्षेत्र से नामी ग्रामीण फाग गायन करने वाले लोग इसमें पहुंचे. नेताजी मुलायम सिंह के साथ के फाग गायन करने वाले भी मौजूद रहे. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव होली मंच पर पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं के साथ फूलों की होली खेली गई.


ज्ञात हो कि नेताजी मुलायम सिंह यादव के बिना यह दूसरी होली है. काफी संख्या में प्रदेशभर से समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता यहां पहुंचे.


ये भी पढ़ें- Pilibhit Lok Sabha: पीलीभीत में हो सकता है नया प्रयोग, वरुण गांधी के इस फैसले से बढ़ सकती है BJP की चुनौती