Basti Crime News Today: आज पूरे देश में होली का त्योहार मनाया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ आपसी सौहार्द के प्रतीक होली त्योहार के दिन ही बस्ती में एक जमीन को लेकर दो परिवारों के बीच खूनी जंग हो गई. होली की खुशी एक परिवार के पांच सदस्यों के लिए गम में बदल गई. क्योंकि इस जमीनी विवाद में एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए. 


यह पूरा मामला बस्ती के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के चेकइया गांव का है, जहां पुराना जमीनी विवाद एक बार फिर से उभर गया और समय रहते पुलिस की कार्रवाई न होने की वजह से यह विवाद मारपीट में तब्दील हो गया. एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर लाठी डंडे से हमला कर दिया, जिसका लाइव वीडियो ऑफ सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.


होली के दिन महिला को पीटा 


वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक बुजुर्ग महिला को लाठी डंडे से पीटा जा रहा है, जिसे बचाने के लिए आगे आने वाली अन्य महिलाओं को भी दबंग नहीं छोड़ रहे हैं. कप्तानगंज थाना में लिखित शिकायत करने वाली पीड़िता दलित महिला प्रमिला देवी ने बताया कि उसके गांव के रहने वाले दबंग सतीश चौधरी अरविंद चौधरी उमेश चौधरी रमेश चौधरी चंद्रशेखर चौधरी सहित तमाम उनके रिश्तेदार से उनका जमीन का पुराना विवाद है, जिसको लेकर पिछले एक महीने से दोनों परिवारों के बीच गहमागहमी चली आ रही है.


मौके पर पहुंची पुलिस


महिला ने बताया कि इसकी शिकायत थाने पर भी की गई थी, मगर पुलिस ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की. आज सुबह होलिका दहन में जब विवादित जमीन पर रखा गया तब उनका छप्पर उठाकर दबंगों ने जबरन जला दिया, तो इसकी शिकायत करने प्रमिला देवी अपने विपक्षियों के घर गईं, जहां उनके साथ बदसलूकी की गई. पीड़िता प्रमिला देवी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पक्षों को थाने पर आने को कहा.


महिला के ऊपर लाठी डंडे से किया हमला 


अभी पीड़िता प्रमिला देवी थाने पर जाने की तैयारी कर ही रही थी कि तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी डंडे से उसके ऊपर हमला बोल दिया और जमकर उसकी पिटाई की. इस घटना की जानकारी होने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया. पांच घायलों का इलाज चल रहा है. वहीं कप्तानगंज की पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दिया है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: यूपी के 7 विधायक लड़ रहे लोकसभा चुनाव, सपा के साथ BJP और RLD ने भी जताया भरोसा