Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल की शाही जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष जफर अली को कड़ी पुलिस सुरक्षा में मुरादाबाद जेल से संभल की जिला अदालत में चंदौसी लाया गया. जहां उन्हें सिविल न्यायालय में पेश किया गया.
जफर अली के खिलाफ जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर बिना अनुमति के रेलिंग लगाने के मामले में वारंट जारी हुआ था. मंगलवार को जफर अली को सिविल न्यायालय संभल में पेश किया गया. सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात रहा.
ASI की शिकायत पर साल 2018 में दर्ज हुआ था केस एएसआई की शिकायत पर पुलिस ने कोतवाली संभल में 2018 में यह मामला दर्ज किया था और इस मुकदमे में पुलिस ने मस्जिद कमेटी के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी, चार्जशीट में पुलिस ने कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका जताते हुए मस्जिद कमेटी के लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो पाने की बात कही थी.
अब संभल हिंसा मामले में जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली की गिरफ्तारी हुई तो इस 6 साल पुराने मामले में भी अदालत की कार्रवाई शुरू हो गई है. इसी के चलते आज संभल की अदालत में जफर अली को पेशी पर लाया गया. जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर 2018 में एएसआई की अनुमति के बिना स्टील की रेलिंग लगाने के मामले में मस्जिद के सदर जफर अली के खिलाफ वारंट जारी किया था.
पूर्व अनुमित के बिना ही मस्जिद में स्टील की रेलिंग लगाने का आरोपASI का आरोप था की जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर बिना किसी पूर्व अनुमति के स्टील की रेलिंग लगाई गई है, जिससे इस संरक्षित धरोहर की ऐतिहासिकता और मूल स्वरूप को क्षति पहुंची है. एएसआई की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी. आरोप है कि मस्जिद कमेटी ने मनमर्जी के मुताबिक मस्जिद में कार्य कराया, जबकि यह भवन एएसआई के संरक्षण में आता है और किसी भी प्रकार का बदलाव अथवा निर्माण कार्य बिना अनुमति के गैरकानूनी है.
मंगलवार को कोर्ट में जफर अली की पेशी के दौरान न्यायालय परिसर और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई. मालूम हो कि जफर अली इससे पहले संभल हिंसा के मामले में भी आरोपित हैं और मुरादाबाद जेल में बंद हैं. जफर अली को देखने के लिए उनके जूनियर वकील कोर्ट परिसर में जमा हो गए जिनको हाथ हिला कर जफर अली ने अभिवादन किया. पुलिस की कड़ी सुरक्षा में जफर अली को कोर्ट में पेश कर वापस मुरादाबाद जेल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें- यूपी में आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए योगी सरकार की पहल, 16 अप्रैल से होगी नई शुरुआत