Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने जा रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने राज्य के पांच जिलों चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, नैनीताल और चंपावत में ओलावृष्टि, तेज गर्जना और आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. यह बदलाव मंगलवार से प्रभावी होगा और 18 अप्रैल तक असर दिखा सकता है.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम में अस्थिरता देखने को मिल सकती है. इन जिलों में स्थानीय स्तर पर मौसम प्रभावित हो सकता है, जबकि शेष क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल तक हल्की बारिश और ओलावृष्टि की स्थिति बनी रहेगी, जिससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है. हालांकि, हरिद्वार जनपद को छोड़कर बाकी सभी जिलों में बुधवार से मौसम का असर देखा जा सकता है.
राज्य के पहाड़ी क्षेत्र के किसानों को सतर्क रहने की सलाह- मौसम विभागसोमवार को राजधानी देहरादून सहित राज्य के मैदानी इलाकों में तेज धूप के कारण गर्मी का असर महसूस किया गया. हालांकि दोपहर बाद हल्के बादल छाने से मौसम में थोड़ी नरमी आई. देहरादून का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक था.
राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में ओलावृष्टि और बारिश से स्थानीय किसानों को फसलों को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी गई है. विशेषकर फल और सब्जियों की खेती करने वाले किसान मौसम परिवर्तन से प्रभावित हो सकते हैं.
बदलते मौसम से गर्मी से मिलेगी राहतमौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें और आकाशीय बिजली से बचने के लिए सतर्कता बरतें. प्रशासन को भी अलर्ट रहने को कहा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से समय रहते निपटा जा सके. बदलते मौसम के इस दौर में आगामी दिनों में तापमान में कुछ गिरावट आने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे आमजन को गर्मी से राहत मिल सकती है.
यह भी पढ़ें- 'मुसलमान अंधे हो जाते, भस्म हो जाते, लूले लंगड़े...' सपा नेता इंद्रजीत सरोज का विवादित बयान