UP Weather News: उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल (Purvanchal) के ज्यादातर जिलों में सोमवार को अच्छी बारिश हुई. वहीं राज्य में बीते कुछ दिनों में जमकर बारिश हुई है. मौसम विभाग (IMD) की माने तो 37 जिलों में मंगलवार को भी भारी बारिश के आसार हैं. इन जिलों में बारिश के साथ ही आंधी-तूफान (Thunderstorm) और वज्रपात (Lightning) होने की संभावना जताई है. विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) भी जारी किया है. 


मौसम विभाग ने यूपी के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरियां, गोरखपुर, कुशीनगर, कानपुर देहात, कानपुर शहर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, राय बरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, आगरा, इटावा, औरैया, जौनपुर, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललीतपुर जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इन्हीं जिलों में विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. 


UP Politics: 'एसी कमरे से कभी-कभार निकलने वाले....', सपा के प्रदर्शन पर BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का हमला


लखनऊ 
राजधानी लखनऊ में बीते सप्ताह जबरदस्त बारिश हुई है. शहर की कई सड़कों पर भारी बारिश के कारण जलजमाव हो गया था. यहां मंगलवार को मौसम साफ रहने की उम्मीद है, हालांकि आसमान में हल्के बादल नजर आएंगे. राजधानी का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं बीते दो दिनों में लखनऊ में हवा में प्रदुषण का स्तर खराब हुआ है. राजधानी का मंगलवार की सुबह AQI 53 रिकार्ड किया गया.


वाराणसी
वाराणसी में बीते कुछ दिनों के दौरान  अच्छी बारिश हुई है. यहां मंगलवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहने की संभावना व्यक्त की गई है. इसके अलावा यहां बारिश होने के भी आसार हैं. वाराणसी का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहने की संभावना है. इसके अलावा आंधी तूफान और वज्रपात की भी संभावना जताई गई है. वाराणसी में प्रदुषण का स्तर अच्छा की श्रेणी में है. यहां मंगलवार की सुबह AQI 13 रिकार्ड किया गया है.  


ये भी पढ़ें-


Share Market में पैसा दोगुना करने के नाम पर 500 करोड़ की ठगी, दिल्ली से मुबंई तक फैला है नेटवर्क