UP News: उत्तर प्रदेश में जातिगत जनगणना (Caste Census), रामचरितमानस विवाद (Ramcharitmanas Row) और 'शूद्र' को लेकर विभिन्न दलों के नेताओं के ओर से बयानबाजी हो रही है. लेकिन इसी बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) के बाद राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) की तस्वीरें कुछ और ही गवाही दे रही है. ये तस्वीरें संसद के बजट सत्र (Budget Session) के दौरान की है. 


हालांकि इससे पहले शुक्रवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव पूर्वांचल के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने वाराणसी में एक बड़ा एलान किया. लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में सपा के किसी और दल के साथ भी गठबंधन की अटकलें चल रही थी. इसपर जब सपा प्रमुख से सवाल किया गया तो उन्होंने स्पष्ट कहा, "चुनाव से पहले सपा अब किसी के साथ गठबंधन नहीं करगी." जिसके बाद राज्य में चल रही तमाम अटकलों पर विराम लग गया.




UP Politics: अखिलेश यादव को चुभेगी गृह मंत्री अमित शाह की ये बात, याद दिलाए सपा सरकार के कारनामे


तस्वीरें दे रही गवाही
लेकिन संसद भवन के बयट सत्र के दौरान कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई जिससे फिर से हलचल बढ़ गई. दरअसल, इस सत्र के दौरान सपा सांसद राम गोपाल यादव कांग्रेस सांसदों के साथ गुफ्तगू करते नजर आए हैं. तस्वीरों में राम गोपाल यादव संसद भवन परिसर में कांग्रेस सांसद रणवीर सिंह बिट्टू और गौरव गोगोई के साथ चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि ये पहला मौका नहीं है, इससे पहले सपा सांसद डिंपल यादव और जया बच्चान की तस्वीरें भी चर्चा में रही थी.




तस्वीरों में डिंपल यादव पहले एनसीपी सुप्रिया सुले के साथ नजर आई थीं. इस दौरान दोनों कुछ गुफ्तगू कर रहे थे. जबकि दूसरी तस्वीर में डिंपल यादव टीएमसी सांसद अपरूपा पोद्दार और सुदीप बंदोपाध्याय दिखी थीं. इसके अलावा जया बच्चन की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के साथ तस्वीरें भी सुर्खियों में रही थी. वहीं राम गोपाल यादव संसद परिसर में बीजेपी सांसद अरविंद कुमार शर्मा के साथ नजर आए थे.