UP News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी विधानसभा से समाजवादी पार्टी विधायक सुरेश यादव उर्फ धर्मराज यादव ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ आग उगल दी है. विधायक सुरेश यादव बाराबंकी जिले की सदर विधानसभा से सपा के विधायक है जिन्होंने विवादित बयान देकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला किया है. उन्होंने भाजपा सरकार को 'हिंदू आतंकवादी संगठन' बता दिया है. 

बाराबंकी जिले की सदर विधायक सुरेश यादव उर्फ धर्म राज यादव का यह बयान उस समय आया जब वे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान के खिलाफ शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित गन्ना संस्थान परिसर में आयोजित भाजपा विरोध प्रदर्शन में सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. जानकारी देते चले कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दिए बयान के खिलाफ चल रहे इस विरोध प्रदर्शन में जिले के सभी सपा जनप्रतिनिधि और भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे. 

महाकुंभ में आवाहन अखाड़े की पेशवाई कल, शाही रथों पर सवार संतों पर की जाएगी पुष्प वर्षा

क्या कहाकार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी के विधायक सुरेश यादव ने कहा कि यह भाजपा सरकार-सरकार नहीं, बल्कि हिंदू आतंकवादी संगठन है, जो देश को बर्बाद करना चाहती है. समाजवादी पार्टी इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. गन्ना संस्थान परिसर में आज जब विरोध प्रदर्शन हो रहा था तो वहां रामनगर से सपा विधायक फरीद महफूज किदवई सपा MLA गौरव रावत और समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज भी मौजूद थे.

समाजवादी पार्टी के विधायक द्वारा भाजपा सरकार को हिंदू आतंकवादी संगठन बताने वाले समाजवादी पार्टी के विधायक सुरेश यादव का ये विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी के खिलाफ भाजपा नेताओं को बैठे बैठाए एक फिर नया मुद्दा मिल गया है. बता दें कि विपक्षी दल संसद में अमित शाह द्वारा दिए गए बयान के बाद से उनका विरोध कर रहे और अब इसी क्रम में सपा विधायक ने विवादित बयान दिया है.

वहीं वायरल वीडियो पर सपा विधायक सुरेश यादव उर्फ धर्मराज यादव ने कहा कि ऐसा हमने कभी नहीं कहा, हम कई बार के विधायक हैं और हम कभी सोच भी नहीं सकते कि ऐसी बातें कहीं जाएं. हां ये वीडियो हमने भी देखा है किसी ने हमको भेजा था, तो मुझे लगता है कि ये हमारे विरोधियों द्वारा पूरी तरह से एडिट करके ये चलाई गई हमारे खिलाफ साजिश है, हमने ऐसा कोई बयान नहीं दिया और न ही ऐसा कोई भाषण दिया है. ये पूरा एडिट है इसकी जांच करानी चाहे तो करा ली जाए और हम पूरे होशोहवास में कह रहे हैं कि हमने कभी ऐसा कुछ नहीं कहा है और इसको हमारे दुश्मनों ने एडिट किया है.