Rajya Sabha Election 2024 in UP: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के दौरान कई समाजवादी पार्टी के विधायक क्रॉस वोटिंग कर रहे हैं. वहीं सपा विधायक मनोज पांडेय ने विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया है. इसके बाद सपा विधायक योगी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह की गाड़ी में बैठकर विधानसभा पहुंचे और वोट डाला. इस दौरान उन्होंने अपने इस्तीफे पर पहली प्रतिक्रिया दी है.


विधायक मनोज कुमार पांडे ने कहा, "समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक के पद से हमने इस्तीफा दे दिया है." जबकि मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा, "मनोज पाण्डेय हमेशा सनातन धर्म के पक्षधर रहे हैं. राम लला के दर्शन के लिए जब प्रस्ताव आया तब वे चाहते थे कि सभी लोग दर्शन के लिए जाएं लेकिन लोगों ने उसका विरोध किया. आज PM मोदी की नीतियों पर विश्वास कर वे निर्णय ले रहे हैं."


जबकि विधायक मनोज कुमार पांडे ने अपने इस्तीफे वाली चिट्ठी में कहा, "अवगत कराना है कि आपके द्वारा हमें सपा विधानमंडल दल उ.प्र. विधानसभा का मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया था. अतः मैं मुख्य सचेतक के पद से त्यागपत्र दे रहा हूं. कृप्या इसे स्वीकार करने की कृपा करें." 


Rajya Sabha Election 2024: अखिलेश यादव के करीबी विधायक ने दिया इस्तीफा, चुनाव में बीजेपी को दे सकते हैं वोट


सीएम योगी ने डाला वोट
राज्यसभा के लिए मंगलवार को सुबह नौ बजे मतदान शुरू हो गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना वोट डाल दिया है. विधानभवन के तिलक हाल में शाम चार बजे तक वोट डाले जाएंगे और देर शाम तक नतीजे आ जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वोड डालने के लिए विधानसभा पहुंचे थे.


इनके बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव व शिवपाल यादव भी पहुंचे. पहले सीएम योगी, फ‍िर अखिलेश यादव वोट देने के बाद बाहर आए. वोट डालने के लिए पहुंचे उपमुखंत्री केशव प्रसाद मौर्या का कहना है कि भाजपा के पास बहुमत से ज्यादा नंबर है. सपा ने तीसरा उम्मीदवार उतार कर गलती की है.