UP News: उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में होली और जुमे की नमाज को लेकर वाद विवाद हो रहा है. वहीं यूपी के ही मुरादाबाद के बिलारी से समाजवादी पार्टी के मुस्लिम विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान अपने कार्यालय पर समर्थकों और शुभचिंतकों के बीच रंगों और फूलों की होली खेल कर शांति और सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं.
बिलारी, संभल लोकसभा क्षेत्र की एक विधानसभा है और यहां के सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने होली का आयोजन कर लोगों के बीच खूब रंग खेला और कहा कि हमारा यह देश गंगा जमुनी तहजीब का देश है. हमारे देश में सभी लोग मिलजुल कर रहते हैं. रमजान का पवित्र महीना चल रहा है और होली भी आ गई है. हम होली मनाकर और रोजा रखकर शांति और भाईचारे का संदेश दे रहे हैं.
क्या बोले फहीम इरफानसपा विधायक ने कहा कि हमारी गंगा जमुनी तहजीब पूरी दुनिया में मशहूर है, हम इसी तरह होली मनाते रहेंगे. कोई भी धर्म हमें एक-दूसरे से नफरत करना नहीं सिखाता, सभी धर्म हमें दया, प्रेम और भाईचारा सिखाते हैं. हम लोग ईद और होली को समान रूप से मनाने वाले लोग हैं. हमारा देश सभी धर्मों का सम्मान करने के लिए जाना जाता है.
मथुरा में मुस्लिम नहीं बनाएंगे बांके बिहारी की पोशाक? इस वजह से लग रहीं अटकलें
विधायक ने कहा कि हम कई सालों से अपने पिता और बिलारी के पहले विधायक स्वर्गीय हाजी मोहम्मद इरफान के साथ होली मनाते आ रहे हैं. हम एक-दूसरे के घर जाकर होली मनाते आ रहे हैं. हम चाहते हैं कि हमारे सभी भाई सभी त्योहार एक साथ मनाएं और एक-दूसरे की आस्था का भी सम्मान करें. बिलारी विधायक ने लोगों को 'हैप्पी होली' नारे के साथ बधाई देते हुए कहा कि पूरी दुनिया के हिन्दू मुस्लिम और सभी को होली मुबारक हो हम इसी तरह हर साल मिलजुल कर होली का पर्व मनाते रहें और खुशियां बांटते रहें.
संभल सहित कई जगहों पर होली को लेकर बयान बाजी से जहां इतना माहौल गर्म हो रहा है तो वहीं बिलारी के सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान के द्वारा होली का आयोजन वाकई काबिले तारीफ है. दूसरे नेताओं को भी इन से सीखना चाहिए की कैसे लोगों के बीच पर्व के मौके पर नफरत की बजाये खुशियां बांटी जा सकती हैं.