UP Politics: उत्तर प्रदेश के नगीना लोकसभा सीट से सांसद और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कल यानी 12 मार्च 2025 को लोकसभा में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में मिलने वाले दैनिक मानदेय को बढ़ाने की मांग की है.
सांसद चंद्रशेखर आजाद ने लोकसभा में मनरेगा के अंतर्गत यूपी में मिलने वाली दैनिक मानदेय को बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि, 'मैं सदन में एक महत्वपूर्ण विषय पर बात रखना चाहता हूं. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना ग्रामीण क्षेत्रों में एक बहुत अच्छा कार्यक्रम है. जिसकी मदद से महिलाओं को भी पुरुषों के साथ रोजगार मिलता है. लेकिन मनरेगा के तहत उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन मानदेय 237 रुपये है. जिसमें महिलाओं की भागीदारी 42.26 प्रतिशत है.'
मनरेगा की मानदेय 500 रुपये की जाए- चंद्रशेखर आजादचंद्रशेखर आजाद ने कहा कि, चूंकि ये स्थानीय रोजगार उपलब्ध कराता है और इसकी दैनिक मजदूरी दर को बढ़ा दिया जाए तो इसका सीधा लाभ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगा. मनरेगा का मानदेय बढ़ाने से प्रमुख तौर से महिलाओं को फायदा मिलेगा. देश के हरियाणा राज्य में इस योजना का दैनिक मानदेय 347 रुपये, गोवा में 356 रुपये, कर्नाटक में 349 रुपये प्रतिदिन, केरल में 346 रुपये प्रतिदिन और उत्तर प्रदेश में न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के तहत अकुशल मजदूरी भत्ता भी 400 रुपये प्रतिदिन है. मैं मांग करता हूं कि सरकार मनरेगा का मानदेय 237 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये करें.
मनरेगा की दैनिक मानदेय को बढ़ाने को लेकर यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी इस साल जनवरी महीने में ग्राम्य विकास विभाग के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की थी. जिसमें उन्होंने सुझाव दिया था कि अन्य राज्यों की ही तरह उत्तर प्रदेश में भी मनरेगा मजदूरों की न्यूनतम दैनिक मजदूर बढ़ाई जाए.
यह भी पढ़ें- पति को सांप ने काटा तो पत्नी ने फिल्मी स्टाइल में चूसा जहर, फिर दोनों को अस्पताल में कराया भर्ती