Samajwadi Party News: यूपी के जालौन (Jalaun) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा आयोजित नारी शक्ति वंदन सम्मेलन में महिला कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गई, जिसके बाद बीच सड़क पर जमकर मारपीट हुई है. ये महिला एक दूसरे के बाल खींचती हुई दिखाई दी तो वहीं एक दूसरे पर जमकर थप्पड़ और घूंसे भी बरसते हुए दिखाई दिए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने योगी सरकार पर तंज कसा है. 


समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस मारपीट का वीडियो शेयर करते हुए मजाक उड़ाया और सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में शांति लाने से पहले वो अपने कार्यकर्ताओं को ही अनुशासन में रहना सिखाएं. 


समाजवादी पार्टी ने उड़ाया मजाक


समाजवादी पार्टी ने कहा, "भाजपाईयों में फिर लट्ठम लट्ठा.. हुई बाल नोचो प्रतियोगिता... जालौन में भाजपा के सम्मेलन में महिला कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ी, हुई मारपीट... भाजपा के नेता और कार्यकर्ता निरंतर अपनी अनुशासनहीनता का परिचय देते रहते हैं.. प्रदेश में शांति स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री पहले अपने नेताओं को अनुशासन में रहना सिखाएं."


दरअसल बीजेपी इन दिनों यूपी की सभी विधानसभाओं में केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नारी शक्ति वंदन कानून के बारे में जानकारी देने के लिए महिला सम्मेलन कर रही है. इस कार्यक्रम को बीजेपी नारी शक्ति वंदन सम्मेलन का नाम दिया है. ये महिला कार्यकर्ता भी जालौन में आयोजित इसी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी, इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री भानुप्रताप वर्मा और योगी सरकार में पूर्व मंत्री अर्चना पाण्डेय भी पहुंची थीं. 



महिला कार्यकर्ताओं की मारपीट का वीडियो वायरल


कार्यक्रम के दौरान किसी बात को लेकर इनमें आपस में ही झगड़ा हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि बीच सड़क पर ये मारपीट करते हुए दिखाई दीं. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाएं बुरी तरह एक दूसरे के बाल खींचते हुए नजर आ रही है. यही नहीं बीच में कुछ युवक भी आते हैं ये भी महिलाओं के साथ मारपीट करते हैं. मारपीट की वजह से यहां भीड़ इकट्ठा हो जाती है और कई लोग घटना का वीडियो बनाते हुए भी दिखाई देते हैं.


Watch: BJP के नारी शक्ति वंदन सम्मेलन में भिड़ी महिलाएं, बीच सड़क पर हुई मारपीट, वीडियो वायरल