Atiq Ahmed Murder Case: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने प्रयागराज (Prayagraj) में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई के साथ पूर्व विधायक अशरफ (Ashraf Ahmed) की पुलिस हिरासत में हुई हत्या पर प्रतिक्रिया दी. सपा नेता ने गुरुवार को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी घटनायें सरकार की विफलता को दर्शाती हैं और राज्य में कानून-व्यवस्था एवं खुफिया तंत्र पूरी तरह ध्वस्त हो गया है.


पत्रकारों से बातचीत में शिवपाल ने यहां कहा कि सपा के शासन में अतीक अहमद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई और उसे जेल भी भेजा गया था, लेकिन इस सरकार में भारी पुलिस अभिरक्षा में हत्यारों ने हत्या (अतीक और अशरफ की) को अंजाम दे दिया. सपा नेता ने सवाल उठाया कि आखिर हत्यारों की हिम्मत कैसे हुयी. यादव ने कहा कि इस घटना में सरकार की कानून-व्यवस्था और खुफिया तंत्र पूरी तरह विफल साबित हुयी है.


Eid 2023: यूपी में ईद से पहले सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम, CCTV कैमरे और बॉडी वॉर्न कैमरों से रहेगी पैनी नजर


सपा नेता की अपील
सपा नेता ने कहा कि सजा देना तो अदालतों का काम है फिर ये मुठभेड़ होने से अदालतों का क्या मतलब रह गया. नगरीय निकाय चुनाव को लेकर निष्‍पक्षता पर संशय जाहिर करते हुए यादव ने निर्वाचन आयोग से अपील की कि चुनाव पुलिस और अधिकारियों से प्रभावित न हों और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए उन पर नजर रखी जानी चाहिए.


उन्होंने कहा कि सपा पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है, प्रचार कर रही है और पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के निर्देश जारी कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी धन बल का उपयोग करके चुनावों में अधिकारियों की मदद से बेईमानी का सहारा लेती है लेकिन हम समाजवादी उनके मंसूबों को विफल कर देंगे. सपा महासचिव ने यह भी दावा किया कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी सत्तारूढ़ भाजपा को देश से हटाने का कार्य करेगी. 


बता दें कि बीते 15 अप्रैल को अतीक अहमद और अशरफ अहमद की प्रयागराज में पुलिस कस्टडी के दौरान ही गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के बाद घटना स्थल पर ही गोली मारने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.