The Kerala Story in Tax Free UP: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी में द केरला स्टोरी फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है. वहीं इस फिल्म के यूपी में टैक्स फ्री करने को लेकर समाजवादी पार्टी के महासचिव और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने प्रतिक्रिया दी है. इटावा पहुंचे सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो रामगोपाल यादव से जब यूपी सरकार द्वारा द केरला स्टोरी फिल्म को टैक्स फ्री करने का सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि जब-जब चुनाव आते हैं तो यह यही करते हैं. 


इसके साथ ही सपा नेता ने कहा कि अब इस सरकार की पोल खुलती जा रही है. यह चुनाव के लिए कुछ भी कर सकते हैं इसके साथ ही उन्होंने कर्नाटक में कांग्रेस की भारी बहुमत से जीतने की बात कही. वहीं इटावा में मुस्लिम वोट के ध्रुवीकरण को लेकर कहा कि चुनाव में व्यक्ति मायने नहीं रखता है बल्कि पार्टी मायने रखती है. कल 11 मई को होने वाले यूपी निकाय चुनाव के मतदान से पहले सपा राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव ने शहर के मुख्य बाजार में पैदल घूम-घूम कर व्यापारियों से मुलाकात की.


इस दौरान रामगोपाल यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पहले चरण की तरह दूसरे चरण में भी हमारे प्रत्याशियों के लिए अच्छी वोटिंग होगी. अगर प्रशासन निष्पक्ष रहा तो हर जगह हमारी जीत होगी. बता दें कि हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि 'द केरला स्टोरी' को राज्य में टैक्स फ्री किया जाएगा. फिल्म 'द केरला स्टोरी' का जब से ट्रेलर लॉन्च हुआ है तभी से विवादों में है, इसके साथ ही कई जहां कोई सरकार इसे टैक्स फ्री कर रही हो तो वहीं पश्चिम बंगाल सरकार ने इस पर बैन लगा दिया है.


Chhanbey ByElections 2023: उपचुनाव में वोटिंग के बीच योगी सरकार के मंत्री पर फोन करके धमकाने का आरोप, सपा का दावा