Uttarakhand News: धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने वालों को लेकर अब देहरादून पुलिस (Dehradun Police) सख्त रुख इख्तियार करने की तैयारी कर रही है. धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर (Loudspeaker) बजाने पर अब ना केवल जुर्माना होगा बल्कि सुप्रीम कोर्ट (Suprem Court) और हाई कोर्ट (High Court) की गाइडलाइंस के उल्लंघन के तहत देहरादून पुलिस कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट के तहत भी कार्रवाई कर आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है. 


देहरादून पुलिस ने पुलिस ने लाउडस्पीकर हटाने की अपील लोगों से की है और इसके लिए पुलिस ने 10 मई तक का अल्टीमेटम लोगों को दिया है इसके बाद दून पुलिस अपनी कार्रवाई शुरू करेगी. एसएसपी देहरादून की माने तो शिकायत आने पर ना केवल कार्यवाही की जाएगी बल्कि उसका वीडियोग्राफी कर डिजिटल रिकॉर्ड रखा जाएगा. 


पुलिस के अल्टीमेटम का असर शुरू


पुलिस इस अल्टीमेटम के बाद कई जगहों पर इसका असर भी दिखना शुरू हो गया है. कई जगहों पर लोगों ने खुद ही मंदिर हो या मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाने शुरू कर दिए हैं या फिर सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय मानकों के मुताबिक आवाज का धीमा करना शुरू कर दिया है. इस तरह के कई वीडियो भी सामने आए हैं जहां पर लोगों द्वारा खुद ही लाउडस्पीकर हटाए जा रहे हैं.


आपको बता दें कि देहरादून में कई धार्मिक स्थलों से पुलिस ने लाउडस्पीकर को हटाया है, कोर्ट की गाइडलाइंस और अधिक आवाज़ आने के चलते पुलिस द्वारा लगातार लाउडस्पीकर को हटाने की कार्यवाही की जा रही है.  देहरादून एसएसपी की माने तो कुछ लोगों ने गुजारिश के बाद इन लाउडस्पीकर को हटा दिया है, लेकिन अब भी कई ऐसी जगह हैं जहां पर कुछ लोग लगातार लाउडस्पीकर का प्रयोग कर कोर्ट की गाइडलाइन्स का उलंघन कर रहे है. एसएसपी ने कहा कि इस हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.


सुप्रीम कोर्ट द्वारा धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर को तय लिमिट से तेज बजाने पर कार्रवाई की जाएगी, यहीं नहीं पुलिस ने अब ऐसे लोगों पर कार्रवाई का भी मन बना लिया है. 


ये भी पढ़ें- Watch: अखिलेश यादव के नाम चाचा शिवपाल का संदेश, साफ की गठबंधन की तस्वीर